UP News: मेरठ में नगर निगम की जेसीबी से कुचलकर महिला की मौत, बाइक से फिसलने के बाद दर्दनाक हादसा
Meerut Road Accident: इस दर्दनाक हादसे में जेसीबी के पहिए ने महिला के सिर को बुरी तरह कुचल दिया. हालांकि गनीमत यह रही कि बाइक पर सवार बेटा दीपांशु और एक रिश्तेदार बाल-बाल बच गए.
Meerut News: मेरठ नगर निगम (Meerut Nagar Nigam) की जेसीबी से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना लालकुर्ती थाना इलाके के हनुमान मंदिर के पास की है. नंगला बट्टू की रहने वाली अर्चना बाइक पर जा रही थी. बाइक पर बेटा दीपांशु और एक रिश्तेदार भी बैठे हुए थे. हनुमान मंदिर के पास बाइक अचानक फिसल गई. बाइक से फिसलने के बाद महिला सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रही नगर निगम की जेसीबी का पहिए महिला पर चढ़ गया. हादसे में अर्चना की दर्दनाक मौत हो गई. पहिए ने महिला के सिर को बुरी तरह कुचल दिया. गनीमत रहा कि बाइक पर सवार बेठा दीपांशु और एक रिश्तेदार बाल बाल बच गए.
नगर निगम की जेसीबी से कुचलकर महिला की मौत
हादसा के बाद पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. महिला का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दुर्घटना का कारण यातायात नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है. तीन लोगों के बाइक पर बैठने की वजह से संतुलन नहीं बन पाया. यातायात नियमों का पालन करने पर अर्चना आज जीवित होती. बाइक के फिसलने से पहले महिला संतुलन बनाने में सफल हो जाती. मां की दर्दनाक मौत से बेटे का रो रोकर बुरा हाल है.
बाइक पर सवार बेटे और रिश्तेदार बाल-बाल बचे
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. महिला के बेटे ने हंगामा भी किया. मौके पर लालकुर्ती थाना पुलिस और अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने मामले को शांत कराया. अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे. बाइक फिसलने से महिला नीचे गिर गई और नगर निगम की जेसीबी का पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.