Meerut News: मेरठ में एसएसपी ऑफिस में उस वक्त बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला चाकू लेकर अपने हाथ की नस काटने की धमकी देने लगी. महिला को देखकर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए. महिला बार-बार चेतावनी दे रही थी कि कोई आगे न बढ़े नहीं तो वो अपने हाथ की नस काट लेगी. इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिला पर काबू पाया.
दरअसल एसएसपी मेरठ विपिन ताडा के ऑफिस पर हर रोज फरियादियों का तांता लगा रहता है. इसी बीच सोमवार को एक फरियादी महिला चाकू लेकर ऑफिस में घुस गई और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला ने पहले तो अपने शिकायत पत्रों में आग लगाई और हाथ की कलाई पर चाकू रखकर आत्महत्या की धमकी देने लगी. महिला को इस तरह देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.
महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
ये महिला सोशल समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु राणा हैं. पुलिस ने जब इस महिला से चाकू छीनने की कोशिश की रेणु राणा ने कहा- डोंट टच मी यदि कोई भी आगे बढ़ा तो हाथ की नस काट लूंगी...अब मुझे किसी से उम्मीद नहीं है और कोई मेरी सुनने वाला नहीं है, इसलिए अब मरने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है. इसके बाद उसने अपनी कलाई पर चाकू रख लिया.
जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी पीछे हट गई. रेणु ने कहा कि कोई आगे मत आना वरना नस काट लूंगी, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं थी. इस बीच महिला दारोगा ने उसे बातों में उलझाया और बाकी ने उसे चारों से तरफ से घेरना शुरू कर दिया इसी मौका देखकर उन्होंने महिला के हाथ को पकड़ लिया और उससे चाकू छीन लिया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर शांत किया गया.
महिला ने लगाया आरोप
रेणु राणा से जब पूछताछ की गई तो उसने आरोप लगाया कि नौचंदी थाने के दारोगा केके गौतम ने रवि त्रिवेदी, मरजीना, अखलाक और राजेश के साथ मिलकर झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया. इसके बाद उनकी बेटी को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी. इसको लेकर कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन, किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने कहा कि उसने लखनऊ तक फरियाद लगाई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने महिला से बात की और उन्हें समझा बुझाकर शांत किया. उन्होंने बताया कि मामला मेरठ नगर निगम की ठेकेदारी से जुड़ा हुआ है, इसलिए मामले की जांच एडीएम सिटी बृजेश कुमार करेंगे.
मायावती के इस दांव ने कुंदरकी में बिगाड़ा अखिलेश यादव का समीकरण, बीजेपी को होगा फायदा