UP News: मेरठ (Meerut) यश रस्तोगी (Yash Rastogi) नाम के एलएलबी (LLB) के छात्र की हत्या मामले में समलैंगिक संबंध (Gay Relationship) का एंगल सामने आया है. उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था. वह 26 जून को अपने घर से यह कह कर निकला था कि थोड़ी देर में लौट जाएगा लेकिन उसका शव 2 जुलाई की रात को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सद्दीक नगर नाले में बोरे में मिली. 


समलैंगिकों के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ा था


यश दो बहनों का इकलौता भाई था और मेरठ के मेडिकल थाना इलाके के जागृति विहार सेक्टर-6 में रहता था. बताया जा रहा है कि यश एक ऐसे ग्रुप का हिस्सा था जिसमें 40 समलैंगिक थे. वह उन लोगों से मिलने लगा और उसके भी समलैंगिक संबंध बनने लगे. आरोप हैं कि जावेद नाम के एक युवक ने यश के समलैंगिक संबंध का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे 40 हजार रुपये मांग रहा था. उसने यश को 26 जून को लिसाड़ी गेट इलाके में बुलाया और दो साथियों सलमान और आलीशन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. यश की हत्या के बाद उसकी स्कूटी के भी पार्ट्स खोल दिए. 


UP Politics: 'सपा प्रमुख मुगलों की नीतियों से प्रभावित', बीजेपी सांसद निरहुआ का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप


जानिए, पुलिस ने क्या बताया


आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यश का मोबाइल फोन फेंक दिया. पुलिस ने 250 सीसीटीवी खंगाले तो यश की आखिरी लोकेशन लिसाड़ीगेट इलाके में मिली. इसके बाद पुलिस जावेद तक पहुंची और इस राज से पर्दा हटा. पुलिस ने जावेद, सलमान और आलीशान को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ ने बताया कि आऱोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर यश का शव नाले से बरामद किया गया. समलैंगिक संबंधों की बात भी सामने आ रही है इसके बारे में हमारी साइबर क्राइम की टीम जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें -


Mau Crime News: घोसी में दो नाबालिग बहनों के साथ रेप, 5 गिरफ्तार, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात