हजारों की नौकरी छोड़कर स्टार्टअप इंडिया के तहत लाखों कमा रहा है मेरठ का ये युवा, जानें- क्या है खास
मेरठ के इंजीनियर आसिफ ने कोरोना काल जैसी आपदा को अपने आइडिया से अवसर में तब्दील कर दिया है. केन्द्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना ने आसिफ का जीवन बदलकर रख दिया.
मेरठ: मेरठ के एक युवा ने कोरोना काल में ऐसा स्टार्टअप तैयार किया कि उसे महीने में लाखों रुपए की आमदनी हो रही है. इस युवा ने ऐसा अनोखा कूलर तैयार किया है जो आरओ का पानी भी देता है. युवक ने एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट तैयार किया है जो चलता फिरता जिम है. इस शख्स ने अपने प्रोडक्ट्स को पेटेन्ट भी कराया है. युवक ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया और अपना रोजगार शुरू किया. युवक ने 20 और लोगों को भी अपने यहां रोजगार दिया है.
आपदा को आइडिया से अवसर में बदला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार आपदा को अवसर में बदलने की बात करते हैं. उनके इसी वाक्य को जीवन का सूत्र वाक्य मानकर एक युवक ने न सिर्फ अपनी जिंदगी बदली बल्कि औरों के लिए वो मददगार साबित हो रहा है. मेरठ के इंजीनियर आसिफ ने कोरोना काल जैसी आपदा को अपने आइडिया से अवसर में तब्दील कर दिया है. केन्द्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना ने आसिफ का जीवन बदलकर रख दिया.
हर महीने हो रही है लाखों की आमदनी जब लॉकडाउन के दौरान सभी घरों में मौजूद थे तो आसिफ ने घर में बैठकर सिर्फ समय नहीं बिताया बल्का उसका सदुपयोग भी किया. इंजीनियर आसिफ ने लॉकडाउन के दौरान ऐसा कूलर तैयार किया जो न सिर्फ ठंडी हवा देता है बल्कि आरओ का पानी भी देता है. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट तैयार किया जो चलता फिरता जिम है. अपने इन प्रोडक्ट्स को आसिफ ने पेटेंट भी कराया है. स्टार्टअप योजना का लाभ लेते हुए आसिफ हर महीने लाखों की आमदनी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: