Meerut Crime News: मेरठ (Meerut) के ब्रह्मपुरी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर कुछ दबंगों ने बीच चौराहे पर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा. इसके बाद उसे गंजा (Tonsured) करके मुंह काला करके पूरे इलाके में घुमाया गया. घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत (Accused Detained) में ले लिया है.
राजस्थान के तात नगर का लखन पिछले काफी समय से ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अपने जीजा के पास रह रहा था. लखन का आरोप है कि उसकी बहन का पड़ोस में ही रहने वाले रवि, सोनू और अजय से विवाद चल रहा है. कुछ दिनों पहले लखन की भी आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई थी. आरोप है कि इसी के चलते दबंग लखन को घर से उठाकर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद दबंगों ने लखन को हाथ-पैर बांधकर एक पेड़ के पास बिठा दिया. जहां उसे गंजा करके उसका मुंह काला कर दिया गया. बाद में चप्पलों से पीटते हुए पूरे मौहल्ले में उसका जुलूस निकाला गया. उधर, कुछ क्षेत्रवासियों ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक ने घटना का वीडियो पुलिस को दिखाया और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
आरोपी पक्ष ने पुलिस को दी यह दलील
उधर, आरोपी पक्ष का कहना है कि युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद उसकी पिटाई की गई. साथ ही यह भी कहा कि आरोपी को गंजा करने का रिवाज है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि मेरठ में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लोग एक युवक के बाल काट रहे थे जांच करने पर पता चला कि है वीडियो मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है जिसके बाद वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष ने बताया है कि रिश्ते की एक भतीजी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी जिस वजह से उसके बाल काटे गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-