Meerut News: मेरठ में छोटे भाई ने पिता के साथ मिलकर बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या, इस बात को लेकर था विवाद
Meerut News: मृतक फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की युवती से अदालत में विवाह किया था, अलीना के नाम कुछ जमीन थी, जिसको बेचने का दबाव फिरोज के पिता मुस्लिम और छोटा भाई जैद डालते थे.
Meerut Murder News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में जमीन विवाद में एक युवक की उसी के पिता व छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र में गांव सठला के रहने वाले 26 साल के फिरोज की सोमवार को उसके पिता और छोटे भाई ने कथित तौर पर गोली मार दी और फिर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा में केस दर्ज कर लिया है.
खबर के मुताबिक फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की युवती से कोर्ट मैरिज की थी. फिरोज के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. अलीना के नाम पर गांव में कुछ जमीन भी थी, फिरोज के पिता और भाई चाहते थे कि उस जमीन को बेच दिया जाए, लेकिन फिरोज इस बात से इनकार कर रहा था, जिसे लेकर उसका पिता और भाई से विवाद रहता था.
जमीन को लेकर पिता और भाई ने की हत्या
मेरठ देहात पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि मवाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव सठला में फिरोज (26) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की युवती से अदालत में विवाह किया था, जिसका उसके घरवाले विरोध करते थे. उन्होंने बताया कि अलीना के नाम गांव में कुछ जमीन थी, जिसको बेचने का दबाव फिरोज के पिता मुस्लिम और छोटा भाई जैद डालते थे. इसी विवाद के चलते फिरोज की उसके छोटे भाई व पिता द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई.
आरोपियों के खिलाफ मवाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट में दूसरी कैविएट दाखिल, हिन्दू पक्ष को सुने जाने की अपील