Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद शर्मनाक ख़बर सामने आई है जहां कुछ दबंगों ने एक मुस्लिम छात्र को धर्म के नाम पर बुरी तरह पिटाई की. आरोपियों ने पहले उसका नाम पूछा और फिर कपड़े उतरवा कर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने जबरन युवक से जय श्री राम के नारे भी लगवाए. छात्र ने किसी तरह अपने आपको उनके चंगुल से छुड़ाया, जिसके बाद परिजनों को सारी बात बताई. घटना के बाद से युवक सदम में है.
मामला मेरठ के सिविल थाना इलाके के विक्टोरिया पार्क है. पीड़ित युवक गुलफाम शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा है. वो शूटिंग से अपने घर सफीपुर पल्लवपुरम अपनी बाइक से लौट रहा था, तभी बाइक सवार एक आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और बाइक उसके पीछे-पीछे लाने को कहा. जैसे ही गुलफाम विक्टोरिया पार्क पहुंचा तो वो उसे बंद पड़े स्विमिंग पूल के पास ले गए जहां पहले से ही दो युवक और मौजूद थे.
कपड़े उतरवाकर लगवाए जय श्रीराम के नारे
आरोपियों ने उससे नाम पूछा, जब उसने अपना नाम गुलफाम बताया तो उन सभी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित ने कहा कि तीनों आरोपियों ने उसके कपड़े उतरवाए और उसके साथ मारपीट की. इस दौरान उसे लाठी डंडों से खूब पीटा गया. वो हाथ जोड़कर रहम की दुहाई मांगता रहा लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. इस दौरान उससे जय श्री राम के नारे भी जबरन नारे भी लगवाए.
जब उसने जय श्री राम के नारे लगाए तो आरोपी वहां लाठी डंडे छोड़कर चले गए. पीड़ित ने किसी तरह अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी और घर पहुंचा, जहां उसकी हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए और वो रोने लगे. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद वो सदमे हैं.
पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से की मांग
पीड़ित परिवार ने इस घटना को लेकर सीएम योगी से सख्त एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस घटना से उनके बच्चे का मनोबल टूट गया है. उन्होंने कहा कि हमारा बेटा ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने की तैयारी कर रहा है लेकिन, योगी जी के राज में हमारे बेटे के साथ ऐसा किया गया. उसे पीटा गया, हमारा बेटा खौफ के है और डिप्रेशन में भी.
इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है तहरीर पर मुकद्दमा कायम कर लिया गया है. जो भी आरोपी हैं उनकी पहचान की जा रही है और हम सख्त एक्शन लेंगे. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.