मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो युवाओं ने स्टार्टअप के जरिए सैनेटाइज करने का ऐसा इक्यूपमेंट तैयार कर दिया हौ जो सोफा, वाशिंग मशीन, टीवी, फर्नीचर सब सैनेटाइज कर सकता है. इस इक्यूपमेंट को फाइनल एप्रुवल के लिए सीएसआईआर भेजा गया है. केरोना काल में लोग सब्जी तक को सैनेटाइज कर रहे हैं, ऐसे में ये खबर लोगों की मुसीबतों को कम करने वाली है.


मेरठ के दो युवाओं का दावा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरणा लेकर ऐसा यूवी बॉक्स तैयार किया है जो सोफा, सब्जी, वाशिंग मशीन और बेड तक सैनेटाइज कर सकता है. यहां तक की घर का हर समान भी कोरोना वायरस से बचाया जा सकता है.


मेरठ के इन दोनों युवाओं का कहना है कि चीन ने भी ऐसा यूवी बॉक्स तैयार किया है. लेकिन, उनका यूवी बॉक्स स्वदेशी है और चीनी प्रोडक्ट के मुकाबले आधी कीमत पर है. साथ ही साथ स्वदेशी यूवी बॉक्स की क्वालिटी में भी बेहतर है. इस यूवी बॉक्स से सामान तो सामान पूरे कमरे को भी सैनेटाइज किया जा सकता है.


सूर्यांश ठाकुर ने पिछले वर्ष अपना बीटेक पूरा किया और अपने दोस्त यशवर्धन के साथ मिलकर ये स्टार्टअप तैयार किया है. सूर्यांश का कहना है कि जो यूवी बॉक्स बाजार में उपलब्ध है उसकी कीमत 12 हजार रुपए तक है लेकिन उनका यूवी बॉक्स महज 3900 रुपए में ही मिल जाएगा. इन दोनों युवाओं का कहना है कि उनके इस इक्यूपमेंट से हर चीज को सैनेटाइज किया जा सकता है.


युवाओं का दावा है कि 3 से 30 मिनट के अंदर आप जो भी सैनेटाइज करना चाहें वो हो सकता है. दावा ये भी है कि ये बॉक्स 360 डिग्री पर सभी वस्तुओं को सैनेटाइज कर देगा. स्टार्टअप तैयार करने वाले इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं का कहना है कि उन्होंने इस खोज को सीएसआईआर को भी भेजा है. वहां से एप्रुवल के बाद सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसे बाजार में उतारा जाएगा. खास बात ये भी है कि इस इक्यूपमेंट को बिना किसी चीन के सामान के प्रयोग के बनाया गया है. ये 100 फीसदी स्वदेशी है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: आगरा में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण, मरीजों की संख्या 2100 के पार


कोरोना काल में यूपी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत, वेतन विसंगति को लेकर एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर गए