Meerut Hot Weather: भीषण गर्मी के बीच मेरठ के युवाओं ने एक अनोखी पहल की है. ये युवा आसमान से बरसती आग के बीच अपनी ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों, होमगार्ड की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने चिलचिलाती धूप में काम कर रहे कर्मियों को गमछे, पानी की बोतल और शिकंजी बांटी. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद भी दिया कि वो इस भीषण गर्मी में भी चौपल और चौराहों पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं.


मेरठ में युवाओं ने शिकंजी और गमछे बांटने की पहल दो दिन पहले शुरू की है. अभी शहरी इलाकों में बांटे जा रहे हैं इसके बाद देहात के इलाकों में गमछे और शिकंजी बांटने की तैयारी की है. युवाओं की टोली दोपहर में ही सड़कों पर निकलती है और चौपले चौराहों पर जितने भी पुलिसकर्मी मिलते हैं या ट्रैफिक कर्मी मिलते हैं सभी को एक गमछा और शिकंजी का पैकेट बांट दिया जाता है.


भीषण गर्मी में बांटे गमछे और शिकंजी
मेरठ की चौपलोंऔर चौराहों पर भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सबसे पहले युवाओं की टोली हाथ जोड़कर नमस्कार करती है और फिर उन्हें गमछा और शिकंजी बांटी जाती है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की हौंसला अफजाई भी की जाती है कि आप आसमान से बरसती आग में भी ड्यूटी कर रहे हैं और ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं.


ट्रैफिक पुलिसकर्मी, होमगार्ड या अन्य पुलिसकर्मियों को गमछे और शिकंजी बांटने निकले युवाओं ने अपनी ही पॉकेट से पैसे इकट्ठे किए. एकसाथ बल्कि में तौलिए और शिकंजी के पैकेट खरीदे और बांटने निकले पड़े. शहर के ज्यादातर इलाके तो अब तक कवर किए जा चुके हैं। पुलिसकर्मी भी इस अनोखी पहल से खुश हैं कि चलिए किसी ने तो हमारे लिए भी कदम आगे बढ़ाया. 


युवाओं ने की अनोखी पहल
पुलिस कर्मियों के लिए ये अनोखी पहल अंकित चौधरी नाम के युवक ने की है जो डीएन डिग्री कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे और अब बीजेपी से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि अपने दोस्तों सौरभ, आकाश, राज, अभिषेक, शुभम, तरुण, अमन, रिंकू से बात की तो सभी तैयार हो गए सभी ने अपनी पॉकेट से पैसे इकट्ठे किए और बस फिर पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई करने निकल पड़े. अंकित का कहना है कि हीट वेव चल रही है और लोग एसी और कूलर में बैठे हैं ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी, पुलिसकर्मी, होमगार्ड चौपले चौराहों पर व्यवस्था संभाल रहे हैं. हमें लगा कि इनके लिए कुछ सोचना चाहिए और हमने पहल कर दी. 


UP Politics: अगले मिशन की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र