Meerut News: जाकिर कॉलोनी पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, पीड़ित परिवार से मिलकर बोले- हम पूरी मदद करेंगे
UP News: मेरठ में जाकिर कॉलोनी हादसे में पीड़ित परिवार से मिलने मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे. साथ ही उन्होंने वहां लोगों से स्वच्छता पखवाड़ा बेहतर ढंग से मनाने के निर्देश दिए.
Meerut News: मेरठ में जाकिर कॉलोनी हादसे में पीड़ित परिवार और घटना स्थल का जायजा लेने मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंची. पूरी स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि दुख की घड़ी में सरकार साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. इसी के साथ ही प्रभारी मंत्री ने जाकिर कॉलोनी घटना स्थल का जायजा लेने के बाद विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा की. वहीं स्वच्छता पखवाडा बेहतर ढंग से मनाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अखिलेश यादव और केजरीवाल पर भी तंज कसा.
यूपी के कैबिनेट मंत्री और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह दोपहर के वक्त जाकिर कॉलोनी पहुंचे. सीधे घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से भी वहीं पर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने ही मुझे भेजा है और सीएम योगी ऐसी घटनाओं पर बेहद संवेदनशील हैं. बोले बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि लोगों को पता ही नहीं था कि ऐसी आपदा आ जाएगी. अनुमान्य से ज्यादा मदद करेंगे हम. पीड़ित परिवार को मेरठ के प्रभारी मंत्री ने ढ़ांढस भी बंधाया और कहा कि सरकार साथ है चिंता की कोई बात नहीं है.
हम रहने का भी इंतजाम करेंगे और रोजगार का भी
मेरठ के प्रभारी मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. परिवार को पूरा ढ़ांढस बंधाया कि हम साथ हैं काई दिक्कत परेशानी नहीं होने दी जाएगी. हम रहने का भी इंतजाम करेंगे और रोजगार का भी. प्रभारी मंत्री कार से घटनास्थल पर पहुंचे थे. उनके साथ महापौर हरिकांत अहलूवालिया और बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल भी पहुंचे थे. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. डीएम दीपक मीणा और मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा भी मौके पर मौजूद रहे.
स्वच्छता पखवाडे को लेकर निर्देश दिए
17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया. इसको लेकर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह जाकिर कॉलोनी के बाद सीधे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की और उसके बाद सीधे विकास भवन पहुंच गए, जहां कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया में पांच बातें बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा, बेहतर सुरक्षा, साफ गांव और साफ शहर के साथ ही अविरल और निर्मल नदियों को शामिल किया है.
अखिलेश को जनता जवाब देगी
मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के निशाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल प्रजातंत्र में काला धब्बा है, वो जब जेल गए थे, उन्हें तभी त्याग पत्र दे देना चाहिए. उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि वो दोषी हैं, और त्याग पत्र देना नौटंकी है. वहीं अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव की मानसिकता दर्शाता है कि मठाधीश और माफिया में बड़ा अंतर है. मठाधीश, त्यागी, तपस्वी, आध्यात्मिक होता है और योगी और सन्यासी होता है, जबकि माफिया अपराध बोध से ग्रस्ति होता है. आने वाले समय में अखिलेश यादव को जनता बड़ी कड़ाई से जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: Ghazipur Flood News: गाजीपुर में गंगा नदी उफान पर, जिले की 5 तहसीलों में बाढ़, प्रशासन अलर्ट