मेरठ,  बलराम पांडेय। मेरठ के मोहम्मद साजिद कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए खुद अपने पैसों से सेनेटाइज करने की मशीन खरीदकर लाये और अपने ही पैसे से दवा खरीदकर लोगों की गाड़ियों को पिछले 40 दिनों से सेनेटाइज कर रहे है। साथ ही, मोहम्मद साजिद ये भी बता रहे हैं कि इस महामारी से बचने के लिए हर किसी को देश के साथ खड़ा होना होगा, तभी हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकें।



सरकारी व प्राइवेट गाड़ियों को सेनिटाइज करने वाले इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद साजिद है। मोहम्मद साजिद का कहना है कि वह रोज सरकारी व प्राइवेट गाड़ियों के अलावा कॉलोनियों और सुसाइटी को भी सेनिटाइज करने का काम कर रहे हैं। इस कार्य में वह न तो किसी से मदद ले रहे हैं और न ही कोई और उनके साथ है। वो अकेला ही यह सब अपने खर्चे पर कर रहे हैं।



साजिद ने बताया कि इस काम में रोजाना उनका करीब 300 रूपये का खर्च हो रहा है। वो रोज शहर के किसी बड़े चौराहे पर खड़े हो जाते हैं और वहां आने वाली सरकारी व प्राइवेट गाड़ियों को रोककर उन्हें सेनिटाइज करते हैं। साजिद का कहना है कि जितनी भी गाड़ियां आती हैं, वो उन्हें रोककर सेनिटाइज कर रहे हैं।


साजिद ने कहा कि वो इस महामारी के समय में देश की सेवा करना चाहते हैं। इस कार्य को करके वो समाज सेवा कर रहे हैं। पुलिस और सरकारी अधिकारियों की गाड़ियों को सेनिटाइज कर वो उन्हें सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, प्राइवेट गाड़ियों और सोसाइटी को सेनेटाइज कर उन्हें इस महामारी से जागरूक करने का काम भी कर रहे है।


यह भी पढ़ें: