अलीगढ़,एबीपी गंगा। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर तारीक मनसूर की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई। मीटिंग में डीन ऑफ फैकल्टीज, प्रिंसिपल, प्रोवोस्ट और अन्य लोग शामिल हुए।


बैठक में कोरोना वायरस को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें 22 मार्च तक सारी क्लासेज और सैशनल टेस्ट को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जो एग्जामिनेशन चल रहे हैं वह अपने तय समय पर चलेंगे। स्टूडेंट्स से कहा गया है कि वह अपने टीचर से संपर्क में रहे।


कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, लेक्चर्स, वर्कशॉप, स्पोर्ट्स इवेंट भी 31 मार्च तक के लिए पोस्टपोंड कर दिए गए हैं। जो टूर बाहर जाने वाले थे उनपर भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है। सभी छात्रों से और स्टाफ को सलाह दी गई है कि वह अनावश्यक यात्रा और जहां पर भारी मात्रा में लोग इकठ्ठे हो वहां जाने से बचें। एएमयू के जो मुर्शिदाबाद, मल्लपुरम व किशनगंज में सेंटर हैं वहां पर स्टेट गवर्नमेंट के अनुसार नियम फॉलो करने की सलाह दी गई है।



एएमयू के प्रवक्ता उमर पीरजादा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पहले भी एडवाइजरी जारी हो चुकी है। शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें यह पाया गया कि जितने भी क्लास वगैरह हैं वह 22 मार्च तक सस्पेंड रहेंगी। जितने भी सेमिनार इत्यादि थे वह 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं। एग्जामिनेशन अपने समयानुसार चलेंगे। छात्र किसी भी अफवाह से बचें व कोई भी सूचना हो वह एएमयू की वेबसाइट पर अपडेट होती रहेगी।