गोरखपुर: बिजली के बिल दुरुस्त करने के लिये विभाग ने कमर कसी, अधिकारियों की बैठक में हुये महत्वपूर्ण फैसले
गोरखपुर में गलत बिजली के बिलों से उपभोक्ता परेशान हैं. इस दिक्कत को दूर करने के लिये इंजीनियर और एसडीओ के बीच बैठक हुई. बैठक में संकल्प लिया गया कि बिजली के बिलों को दुरुस्त कर परेशानियों को दूर किया जाए.
![गोरखपुर: बिजली के बिल दुरुस्त करने के लिये विभाग ने कमर कसी, अधिकारियों की बैठक में हुये महत्वपूर्ण फैसले Meeting held between Engineer and SDO on False electric bill issue in Gorakhpur ann गोरखपुर: बिजली के बिल दुरुस्त करने के लिये विभाग ने कमर कसी, अधिकारियों की बैठक में हुये महत्वपूर्ण फैसले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04141908/gorakhpurbill04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: बिलिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह से संकल्पित हो गया है. यही वजह है कि ये कोशिश की जा रही है कि विभाग की ओर से बिल में किसी भी तरह की कोई त्रुटि नहीं होने पाए. जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसे लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय इं. यूसी वर्मा ने एसडीओ के साथ बैठक की.
गोरखपुर के बक्शीपुर कार्यालय में क्षेत्र के एसडीओ के साथ अधीक्षण अभियंता नगरीय वितरण खंड द्वितीय यूसी वर्मा ने बैठक की. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि बिलिंग में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होने पाए. जिससे उपभोक्ताओं को भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सभी एसडीओ को इस बात के लिए निर्देशित किया गया है कि उपभोक्ताओं के बिल में त्रुटि संबंधी समस्याओं को दूर किया जाए. जिससे उन्हें विभाग के चक्कर न लगाना पड़े.
उपभोक्ताओं के पास पहुंच रहे गलत बिल
यूसी वर्मा ने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं के साथ यहां गलत बिल पहुंच रहे हैं. इस बात की शिकायत मिली है. इसके लिए शनिवार और रविवार को कार्यालय पर ही कैम्प लगाकर उसका निस्तारण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिक बकाया वाले लोगों को वार्निंग दी जा रही है कि वे सही समय पर बिल जमा कर दें. उन्होंने कहा कि स्थिति खराब होने की दशा में पार्ट पेमेंट का आप्शन दिया जाता है. उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत तक की रिकवरी कर ली जाती है. शनिवार और रविवार को बिलों को दुरुस्त करने पर फोकस होता है.
हाई वोल्टेज से बंद हो गये मीटर
उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर में ज्यादा कम्पलेंट आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी में अचानक से हाई वोल्टेज आने के कारण मीटर बंद हो गए थे. इसकी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि मीटर फास्ट चलने की शिकायत पर जांच की गई है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से भी इस संबंध में बात की गई है. लेकिन, इस तरह की शिकायत की त्रुटि सामान्य और स्मार्ट मीटर में नहीं मिली है. इस अवसर पर कार्यवाहक अधिशासी अभियंता ए. के. सिंह, एसडीओ नीरज दुबे, एसडीओ राकेश सिंह सहित क्षेत्र के अन्य एसडीओ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)