देहरादून. मसूरी एसडीएम कार्यालय में जॉर्ज एवरेस्ट गंतव्य प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन एसडीएम मसूरी की अध्यक्षता में किया गया था. इस बैठक में प्रबंध समिति के अंतर्गत पर्यटक स्थलों जॉर्ज एवरेस्ट लंबीदार, खनिज नगर, झडीपानी में सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई.


इस बैठक के दौरान इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को बेहतर मूलभूत सुविधाये दिये जाने पर भी वितार किया गया. जिससे भविष्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैलानियों को यहां अच्छी सुविधा मिल सके और आस-पास के क्षेत्र में रोजगार मुहैया हो सके. बैठक में पर्यटक स्थलों में पार्किंग, शौचालय आदि इंतजाम किये जाने के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया.


बैठक में क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर ने पर्यटक स्थलों पर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की वकालत की है. उनका कहना है कि 'मसूरी के प्रयटक स्थलों को स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन से जोड़ा जाये, जिससे उनको लाभ मिल सके.' जसबीर कौर ने कहा कि पर्यटक स्थलों पर फूडवैन स्थापित करने की अनुमति ना दिया जाये क्योंकि फूडवैन से बेवजह की दिक्कतों के साथ ही आसपास का वातावरण भी प्रदूषित होने की संभावनाएं बनने से इंकार नहीं किया जा सकता.'


एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी का जॉर्ज एवरेस्ट पर्यटन और दार्शनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. इसको विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं 23 करोड़ की योजना से जार्ज एवरेस्ट हाउस के पुराने स्वरूप के साथ प्रयटन दृष्टि से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.'


मनीष कुमार का कहना है कि 'पर्यटक स्थलों में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाओं के पार्किंग, शौचालय आदि की उपलब्धता के लिये लगातार मंथन किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन स्तर पर बनी समितियों के सदस्यों की ओर से समय-समय पर सुझाव दिए गए हैं. जिसपर विचार किया जा रहा है.'


उन्होनें कहा की जार्ज एवरेस्ट में पार्किंग की बड़ी समस्या है ऐसे में कुछ समिति के सदस्यों ने जार्ज एवरेस्ट के स्टार्ट प्वाइंट में पार्किंग की व्यवस्था कर वहां से जार्ज एवरेस्ट में गोल्फ कोर्ट के सचांलन करने का सुझाव आया है. जिसपर विचार विमर्श किया जायेगा. वहीं जॉर्ज एवरेस्ट में पार्किंग की सुविधाओं के लिए जगह चिन्हित करने के साथ शौचालय का निर्माण कराया जाना है. वहीं पेयजल, बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है.


उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट को लेकर 20 मार्च को जॉर्ज एवरेस्ट गंतव्य प्रबंध समिति जार्ज एवरेस्ट का स्थलीय निरिक्षण कर वहीं पर बैठक का आयोजन किया जायेगा. जिससे बैठक में आये सुझाव को धरातल पर लाया जा सके.


इसे भी पढ़ेंः


जम्मू पुलिस ने आतंकियों की साजिश को किया नाकाम, भारी मात्रा में गोला-बारूद किया बरामद


दिल्लीः वैक्सीनेशन सेंटर की नोडल ऑफिसर ट्रांसजेंडर, 38 साल की इस प्रोफेसर की कहानी समाज के लिए है मिसाल