UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने बीजेपी पर साधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां जहां भी चुनाव हुए हैं और हो रहे हैं वहां बीजेपी ने विपक्ष को दबाने की  कोशिश की है. यह बंगाल की जनता ने देखा, बिहार की जनता ने देखा, पंजाब की जनता ने देखा. उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है इनके दमन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को चुनावी कीटाणु बताया और कहा कि चुनाव नजदीक देखते हैं ये बिलों से बाहर आ जाते हैं. 


लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाए जाने पर
बता दें कि अमरोहा जनपद के अमरोहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कांकर सराय में आज समाजवादी पार्टी के नेता अमरोहा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल कर रही है और कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को सभी से राय जरूर करनी चाहिए. 


सरकार बनने का दावा किया
सपा नेता ने कहा कि, जब कानून पास करके उसे वापस ले लेते हैं तो ऐसे कानूनों को पास करने से फायदा ही क्या है. उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को ले करके यह बात कही.  इसके अलावा उन्होंने कहा की बीजेपी का एजेंडा शुरू से  ही दंगे कराना रहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव की ही सरकार बनेगी और इसके लिए जनता भी अभी से ही मूड बनाकर बैठी है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: योगी सरकार 25 दिसंबर को 1 लाख युवाओं को देगी क्रिसमस का तोहफा, चुनावी वर्ष में सांता क्लॉज बन बांटेगी स्मार्टफोन और टैबलेट


Punjab News: विरोधी दिग्गजों के खिलाफ बड़े नेताओं पर दांव लगाएगी कांग्रेस, सामने आई है अहम जानकारी