आखिर क्यों महबूबा मुफ्ती को याद आए अटल, कहा- वाजपेयी जी की कमी महसूस हो रही
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पूर्व पीएम अटल जी को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा कि आज उनकी कमी महसूस हो रही है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर को लेकर चल रही हलचल के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है। उन्होंने ट्वीटकर अटल जी को याद करते हुआ कहा कि उनकी कमी महसूस हो रही है। दरअसल, घाटी में हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर लिया गया है।
जिसके बाद उन्होंने अटल जी को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा 'बीजेपी के नेता होने के बावजूद वाजपेयी जी को हमेशा कश्मीरियों के साथ सहानुभूति थी और उन्होंने कश्मीरियों का प्यार जीता था। आज हमें उनकी कमी बहुत महसूस हो रही है।'
Vajpayee ji despite being a BJP leader empathised with Kashmiris & earned their love. Today we feel his absence the most.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'जो लोग कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर जश्न मना रहे हैं। वे लोग केंद्र की एकतरफा कार्रवाई के दूरगामी परिणामों से अनजान हैं।' उन्होंने लिखा कि उम्मीद करते हैं कि जिन लोगों ने हम पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है, उन्हें ये एहसास होगा कि हमारा डर गलत नहीं था। नेता नजरबंद हैं, इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है....ये किसी भी सूरत में सामान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें:
LIVE: क्या होने वाला है? जम्मू में आज स्कूल और कॉलेज बंद, 6000 से अधिक पर्यटकों ने छोड़ा कश्मीर