मसूरी: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन एकजुट होकर धन संग्रह कर रहे हैं. इसे लेकर पूरे देश में धन संग्रह के लिए लोग आगे आ रहे हैं. ऐसे में राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू ही नहीं मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिसकी जीती जागती मिसाल मसूरी में देखने को मिली. यहां पर 70 वर्षीय महमूद हसन द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए 1100 रुपए दिए गए. वहीं हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एकता का भी मिसाल दी गयी.


1100 रुपये दिया चंदा


मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम के निवासी महमूद हसन ने राम मंदिर धन संग्रह कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत से 1100 रुपये की रसीद कटा कर राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया है. आपको बता दें कि, 70 साल के महमूद हसन 1972 के दशक में वह सहारनपुर से मसूरी आ गए थे और तभी से अपने परिवार के साथ मसूरी के भट्टा गांव में रह रहे हैं. महमूद हसन ने बताया कि मसूरी में हिन्दू मुस्लिम के साथ अन्य धर्मों के लोगों मे आपसी भाईचारा है और जब वह मसूरी आये थे उनके पास कुछ नहीं था पर भट्टा गांव के लोगों ने उनकी काफी मदद की थी, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे.


पीएम मोदी से हैं प्रभावित


उन्होंने कहा कि वह मोदी के कार्यों से भी काफी प्रभावित हैं और 2003, 2005 और 2009 में जब मोदी जी मसूरी के पांच सितारा होटल में आये थे तो उनके द्वारा उनकी मसाज और हेयर ड्रेस किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के एकता अखंडता के साथ विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा युवा नेता राकेश रावत और ग्रामीणों ने उनकी भरपूर मदद की थी.


सभी कर रहे हैं सराहना


भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि वह गांव में राम मंदिर धन संग्रह के लिए कुछ युवाओं के साथ रसीद काट रहे थे. इसी दौरान महमूद हसन ने इच्छा जताई कि वह राम मंदिर के कुछ सहयोग करना चाहते हैं. महमूद हसन ने 1100 रुपये की रसीद कटाई. उन्होंने कहा कि महमूद हसन के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए किए गए सहयोग से उनकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को राम मंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए.