गोंडा. यूपी के गोंडा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों का कहर देखने को मिला है. कटरा थाना क्षेत्र के खेमपुर कोंडरी गांव में दबंगों ने एक महिला की झोपड़ी पर धावा बोल दिया. करीब 16 लोगों ने गांव में रहने वाली गरीब महिला मोहब्बुल और जीनत की फूस की झोपड़ी पर हमला कर दिया. दबंगों ने पहले महिला का घर गिरा दिया और फिर उसमें रखा सामान लूटकर ले गए.
16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
हैरत की बात है कि इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी, लेकिन खाकी वाले सिर्फ मूकदर्शक बनकर वहां खड़े रहे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. शिकायत के आधार पर 16 आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.
इस घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: