Gorakhpur News: यूपी के खेल, युवा कल्‍याण एवं पंचायत राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) उपेन्‍द्र तिवारी ने बुधवार को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्‍मृति में तृतीय अखिल भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्‍भ किया. इस अवसर पर उन्‍होंने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्‍होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में खेल का मैदान बन रहा है. उन्‍होंने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्‍होंने 266 पदों पर स्‍थायी नियुक्ति की है.


आपको बता दें कि गोरखपुर के रीजनल स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम में यूपी के खेल मंत्री उपेन्‍द्र तिवारी ने प्रतियोगिता का शुभारम्‍भ करते हुए कहा कि 68 सालों में किसी भी सरकार ने खेल के लिए इतना प्रोत्‍साहन नहीं दिया है. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने खेल को जितना प्रोत्‍साहन साढ़े चार वर्षों में किया है. उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया है. उन्‍होंने कहा कि भारत सबसे अधिक युवाओं वाला देश है. तो हमें गर्व से कहना चाहिए कि यूपी सबसे अधिक युवाओं वाला प्रदेश है. 


मेरठ में बनेगा अनोखा विश्‍वविद्यालय


उपेन्‍द्र तिवारी ने कहा कि खेल विभाग के साथ यूपी के किसी भी विभाग में भर्तियां और कार्य हुआ है. गांव-गांव में खेल के मैदान, ओपेन जिम, अखाड़ा, तरणताल और अन्‍य खेलों को प्रोत्‍साहन देने का प्रयास किया गया है. मेरठ में अनोखा विश्‍वविद्यालय भी बनने जा रहा है. जो पहला विश्‍वविद्यालय है, जो खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ व्‍यवसायिक शिक्षा भी प्रदान करेगा. शहरों में पार्कों में ओपेन जिम बना है. गांव-गांव में ओपेन जिम बनाया जा रहा है. 2500 मैदान बन चुके हैं. जहां ओपेन जिम क्रिकेट, हॉकी और फुटबाल के साथ इनडोर गेम के साथ प्रतिभाओं और सम्‍मान को बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है. 


मंत्री ने कहा कि दुनिया में कहीं से भी खिलाड़ी सर्वाधिक आएं, तो वो प्रदेश उत्‍तर प्रदेश हो. खेल और युवा कल्‍याण विभाग खिलाडि़यों को प्रोत्‍साहन देने के लिए काम कर रहा है. टोक्यो ओलंपिक में भी हमारे खिलाड़ी आए हैं. उन्‍होंने कहा कि यूपी ऐसा पहला राज्‍य है, जहां जो 42 करोड़ रुपए की पुरस्‍कार राशि देकर मुख्‍यमंत्री ने यूपी और देश के खिलाडि़यों को सम्‍मानित किया. पैरा ओलम्पिक खिलाडि़यों को भी 25 करोड़ रुपए की धनराशि मे‍रठ की धरती पर सम्‍मानित कर प्रदान किया गया है. उन्‍होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने 75 साल का रिकार्ड तोड़ा है. 


ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग मिलकर इस को बढ़ावा भी दे रहे हैं. बता दें कि यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी. जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक लाख और तृतीय पुरस्कार विजेता को 50 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


UP News: सोनभद्र में समाजवादी पार्टी ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, जनआंदोलन की भी दी चेतावनी


UP Scholarship: सीएम योगी आदित्यनाथ आज छात्र-छात्राओं को देंगे स्कॉलरशिप की सौगात, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा