Noida: जिला स्वास्थ्य विभाग जल्द ही गौतमबुद्धनगर के शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र (मेंटल हेल्थ काउंसलिंग सेंटर्स) स्थापित करेगा. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. मंगलवार को विभाग ने इस पहल को शुरू करने के लिए स्कूल काउंसलर्स को ट्रेनिंग दी. मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए जिला सलाहकार डॉ. श्वेता खुराना ने कहा कि  पहले चरण में जिला स्कूल निरीक्षक गौतमबुद्धनगर के पास पंजीकृत जिले के 1,400 से अधिक स्कूलों को इस पहल के तहत शामिल किया जाएगा.


किराए पर लिए जाएंगे काउंसलर


खुराना ने कहा कि पहले चरण में हम जिले में स्कूल काउंसलर का प्रशिक्षण शुरू कर रहे हैं. जबकि परामर्शदाता पेशेवर मनोवैज्ञानिक होते हैं, उन्हें अक्सर गंभीर मानसिक विकारों से निपटने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया जाता है.  इसलिए, उन्हें ऐसे मामलों का आकलन करने और उन्हें संभालने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.  उन्होंने कहा कि जिले के जिन स्कूलों में पेशेवर परामर्शदाता (काउंसलर) नहीं हैं, उन्हें इसे किराए पर लेने के लिए कहा जाएगा. 


बचपन से ही शुरू की जाए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता


खुराना ने कहा, "मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कम उम्र से शुरू होती है और इस पहल के साथ, जिला स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य जिले भर के स्कूलों में छात्रों को पर्याप्त परामर्श और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि एक रेफरल सिस्टम स्थापित किया जाएगा जिसमें मानसिक स्वास्थ्य विकारों से पीड़ित छात्रों को जिला स्वास्थ्य विभाग को रेफर किया जा सकता है.


जल्द सभी कॉलेजों में लागू की जाएगी पहल


खुराना ने कहा कि इस पहल के अनुपालन का पत्र जिले के निजी और सरकारी कॉलेजों को भी भेजा जाएगा. मेरठ क्षेत्र के उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ आरके गुप्ता ने कहा, “यह पहल जल्द ही जिले के सभी कॉलेजों में लागू की जाएगी. जैसे-जैसे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, सरकार लोगों को मानसिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की दिशा में जोर दे रही है." इसी बीच डॉक्टर खुराना ने बताया कि  जिला स्वास्थ्य विभाग बुधवार को ग्रेटर नोएडा में सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) में दवा मुक्त जागरूकता अभियान भी चलाएगा.


यह भी पढ़ें:


ओम प्रकाश राजभर का दावा- यूपी में BJP सभी 80 सीटें जीत जाएगी, रोकने के लिए अखिलेश-मायावती करें ये काम


Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना को लेकर योगी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, किया ये दावा