बाग में मिला मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का खून से लथपथ शव, मचा हड़कंप
लखनऊ के शहजादपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का शव खून से लथपथ एक बाग में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
![बाग में मिला मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का खून से लथपथ शव, मचा हड़कंप Mentally deranged woman found dead in Lucknow up ann बाग में मिला मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का खून से लथपथ शव, मचा हड़कंप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18012705/crime-noida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज के अमेठी कस्बे के मोहल्ले शहजादपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाग में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर भी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिला महिला का शव जानकारी के मुताबिक, सीमा अवस्थी (43) पुत्री किशन प्रकाश अवस्थी निवासी सहजादपुर का खून से लथपथ शव बाग में मिलने से हड़कंप मच गया था. सरवन अवस्थी नाम के व्यक्ति के बाग में महिला का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने के साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जमा किए हैं.
गला रेतकर की गई हत्या गोसाईगंज पुलिस का कहना है 43 साल की सीमा अवस्थी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जिसका शव बाग में मिला है. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
दामाद ने चाकू से गोदकर सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, पत्नी की इस बात से था नाराज
ग्रेटर नोएडा: एनकाउंटर के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार, पेट्रोल पंप से लूटा कैश बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)