उन्नाव, एबीपी गंगा। गंजमुरादाबाद क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर हमजा में फैजुल्ला शाह की मजार पर झाड़-फूंक के लिए आई मानसिक बीमार युवती की गुरुवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसकी दोनों हाथों की नसें भी कटी मिलीं। पिता ने अपने साढू़ के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लखनऊ से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस के सामने हर बार अलग-अलग बयान दे रहा है।


मानसिक रूप से थी बीमार


बांगरमऊ कोतवाली के रामदीन खेड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय युवती कई महीनों से मानसिक बीमार चल रही थी। परिवार के लोगों ने दवा के साथ-साथ झाड़-फ़ूंक का रास्ता अपनाया। गुरुवार को युवती की मां उसे लेकर गंजमुरादाबाद स्थित फैजुल्ला की मजार पहुंची। युवती के साथ उसका मौसेरा भाई संजीत निवासी बंदीखेड़ा भी गया। मां का कहना है कि गुरुवार रात वह बेटी को लघुशंका कराने झाड़ियों के पास ले गईं। पीछे से उसका मौसेरा भाई आया और धमकी देकर उसे झाड़ियों की तरफ खींच ले गया। जहां गला दबाकर हत्या करने के बाद हाथ की नसें काट दीं।


डिप्रेशन में रहने लगी युवती


पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी संजीत ने बताया कि युवती उसकी मौसेरी बहन है। उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ माह पहले परिवार के लोगों ने दबाव डालकर उसकी शादी करा दी। मौसेरी बहन यह बर्दाश्त नहीं कर पाई और डिप्रेशन में रहने लगी। वह लगातार शादी का दबाव बना रही थी।



शादी का बनाया दबाव


गुरुवार को उसने मजार ले चलने की बात कही जिस पर उसकी मां के साथ मजार पहुंचा। यहां भी उसने शादी का दबाव बनाया और रात में झगड़ा कर मजार से उठकर झाड़ियों की ओर चली गई। उसे समझाने पीछे से गया तो उसने खेत की सुरक्षा में लगे ब्लेडनुमा तार से अपने दोनों हाथ की नस काट ली। गला दबाकर हत्या की बात को उसने नकार दिया। बताया कि खुद को बचाने के लिए उसने बेहोशी का नाटक किया और बाद में वहां से भाग निकला। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।