जौनपुर. बाड़ी खास गांव में मानसिक रूप से अस्थिर एक शख्स ने अपने परिवार के लोगों पर ही चाकू से हमला दिया. इस हमले में शख्स की बेटी समेत दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. जौनपुर के एसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि आरोपी मुमताज उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन सभी की हालत स्थिर है.


सात साल से चल रहा था इलाज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुमताज का पिछले सात सालों से वाराणसी के एक मानसिक अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार को डॉक्टरों से परामर्श के लिए उसे वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन वह गाड़ी से कूदकर भाग गया और फिर शाम को देर से घर पहुंचा. वह खाने के लिए किचन में गया, लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला. उसने गुस्से में चाकू उठाया और अपनी बेटी हमायरा (7) को चाकू मार दिया. मुमताज की मां चंदा बेगम ने हमायरा को बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया. हमायरा की मौके पर ही मौत हो गई.


पत्नी और बेटे पर भी किया हमला
हमायरा की रोने की आवाज सुनकर मुमताज की पत्नी फिरदौस और 3 साल का बेटा मोहम्मद अपने कमरे से बाहर आए तो उसने उन दोनों को भी चाकू मार दिया. मुमताज को घर से बाहर जाने की रोकने की कोशिश कर रहे एक और परिजन पर भी उसने हमला किया. मुमताज ने दूध देने आई सुलेमा देवी को भी चाकू मारा. बड़ी मुश्किल से पड़ोसियों और अन्य ग्रामीणों ने मुमताज को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया.
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सुलेमा देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें:



अखिलेश यादव का हमला, कहा- 'मिशन शक्ति' और 'एंटी रोमियो स्क्वाड' जैसे टोटके काम नहीं आ रहे


प्रयागराज: IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत, 20 से ज्यादा कर्मचारी बीमार