(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: बुलंदशहर में दर्दनाक घटना, मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई ने छोटी बहन की घूंसे मार-मारकर ले ली जान
यूपी के बुलंदशहर में छोटी बहन द्वारा खाना गिराये जाने से नाराज भाई ने अपनी बहन को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. जनाकारी के मुताबिक भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
बुलंदशहर, एजेंसी. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 वर्षीय युवक ने घर में 'उसका खाना बिखेर देने' से नाराज होकर अपनी छह वर्षीय बहन की घूंसे मार-मारकर जान ले ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की का शव रविवार दोपहर को जिले के सिकंदराबाद इलाके में उनके गांव के बाहर एक खेत में मिला.
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी गौरव प्रजापति गेंदपुर शेखपुर गांव के अपने घर में 'उसका खाना बिखेर देने' के कारण अपनी बहन से नाराज था. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा, ' इसके बाद, रविवार सुबह करीब 11 बजे गौरव अपने छोटे भाइयों सौरभ (11), बिट्टू (7.5) और छह वर्षीय बहन के साथ वन क्षेत्र में खजूर खाने गया. कुछ देर बाद उसने भाइयों को घर वापस जाने को कहा. वे जाने के इच्छुक नहीं थे लेकिन गौरव ने उन्हें धमकाया तो वे चले गए.'
उन्होंने कहा, ' दोपहर करीब ढाई बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त गौरव ने छोटी बहन के चेहरे पर घूसें मार-मारकर उसे घायल कर दिया और बाद में उसकी मौत हो गई. बाद में स्थानीय लोगों ने गांव के बाहर एक खेत में शव पड़ा देखा.'
एसएसपी ने कहा कि आरोपी के पिता की ओर से दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 304 (हत्या की श्रेणी में नहीं आने वाली गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि गौरव को पुलिस हिरासत में लिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें.
कोरोना के साथ-साथ संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए उठाए जाएं कदम, सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान: योगी
यूपी: अलीगढ़ में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों को रौंदा, पिता-पुत्र की मौत, 7 घायल