मेरठ: उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त में मेरठ के सोतीगंज का नाम सबसे ऊपर आता है. कहा जाता है कि जहां पर बड़ी से बड़ी लग्जरी गाड़ियां मिनटों में काट कर गायब कर दी जाती है और इसके लिए बाकायदा एक्सपर्ट कारीगरों की टीम होती है लेकिन अब मेरठ पुलिस इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी कर भारी तादात में वाहनों के पार्ट्स व इंजन बरामद किए हैं.


अवैध कारोबार पर सरकार की नजर


सोतीगंज की जहां पर बड़ी से बड़ी लग्जरी गाड़ियां देखते ही देखते गायब हो जाती हैं, और यही वजह है कि सोतीगंज पूरे देश में चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त के लिए मशहूर है लेकिन बरसों से चल रहे इस कारोबार पर अब योगी सरकार की निगाह टेढ़ी हो गई है. जिसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई और अब इस अवैध कारोबार में शामिल कबाड़ियों के गोदाम और घरों पर छापेमारी कर भारी तादात में वाहनों के पार्ट्स व इंजन बरामद किए गये हैं.


रणनीति बनाकर की जा रही है कार्रवाई


मेरठ पुलिस की मानें तो यह कारोबार कई बरसो से फल फूल रहा था जिस पर समय-समय पर कार्रवाई भी होती थी, लेकिन इस कारोबार में संलिप्त लोग इतने शातिर है कि कार्रवाई के बाद भी वह इस कारोबार को करने से बाज नही आ रहे थे, लेकिन अब इस कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने पूरी रणनीति बना ली है और उसी क्रम में ये कार्रवाई की जा रही है.


छापेमारी में 45 गाड़ियों के इंजन बरामद


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अबतक की छापेमारी में भारी तादात में लग्जरी वाहनों के पार्ट्स व 45 गाड़ियों के इंजन बरामद हुए है जिसमे से अधिकांश इंजन लग्जरी गाड़ियों के है फिलहाल एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जो सभी पार्ट्स व इंजन को चेक कर रही है साथ ही सभी कबाड़ियों से वो दस्तावेज भी मांगे गए है जिनके जरिए उन्होंने ये पार्ट्स व इंजन खरीदे है । अगर इन कबाड़ियों ने दस्तावेज नही दिया तो सभी के खिलाफ चोरी के वाहन की खरीद फरोख्त के मामले में एफ आई आर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.