देहरादून: उत्तराखंड में 25 जून तक मौसम विभाग ने लगातार बारिश होने की आशंका जताई है. इसी बीच पिथौरागढ़, नौनीताल, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में 19 जून से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. जहां एक ओर लगातार अगले 8 दिन तक प्रदेश में बारिश रहेगी. वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश के अलर्ट ने मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है.


मौसम विभाग का अलर्ट


पहाड़ी जिलों में बारिश से सड़कें टूटने, बिजली चले जाने और भूस्खलन जैसी परिस्थितियां पैदा हो जाती है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. मौसम निदेशक का कहना है कि इस बारिश से सड़कों के टूटने, नालों के चौक होने के साथ ही नदी और गदेरों का जलस्तर से बढ़ सकता है, जो मुश्कलें पैदा कर सकता है. ऐसे में सभी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.


पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश


बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार रात से ही बारिश हो रही, जो बुधवार की सुबह तक भी जारी रही. गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मसूरी में तो सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश ने उत्तराखंड के मौसम को खुशनुमा जरूर कर दिया है, लेकिन लागातार बारिश के अलर्ट ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1985, अल्मोड़ा में निकले सबसे ज्यादा 14 नए केस