देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर लोगों पर कहर बरसा रही है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिर रहा है. जिसके चलते कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं. कई जगहों पर भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. प्रदेश के कई हिस्सों से बारिश से हुई तबाही की भी तस्वीरें सामने आई हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.


21 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना


21 से 23 जुलाई के तब प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश से भूस्खलन, पत्थर गिरने व सड़कों के अवरुद्ध होने सहित नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है. ऐसे में एसडीआरएफ के साथ ही आपदा प्रबंधन तंत्र को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.


टिहरी में देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश


टिहरी जिले में देर रात से रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनपद में कई जगह लैंडस्लाइड की शिकायतें देखने को मिलीं. लैंडस्लाइड की वजह से रायपुर- कुमालदा- कद्दूखाल मोटर मार्ग बंद हो गया. इसके कारण जिले के पांच ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं.


गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद


वहीं, उत्तरकाशी में देर रात से हो रही झमाझम बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगोत्री नेशनल हाइवे नेलांग घाटी भारत तिब्बत सीमा को जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है.


चमोली में सड़क पर टूटकर गिरा पहाड़


चमोली जिले में सोमवार देर रात से जारी बारिश से पीपलकोटी के पास भनेरपानी, लामबगड़ और नंदप्रयाग में हिलेरी पार्क के पास पहाड़ी से मलवा और बोल्डर गिरने के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रखा है. जगह-जगह हाइवे के दोनों ओर राहगीरों के वाहन फंसे है. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.


हरिद्वार में हर की पौड़ी की दीवार ढही


हरिद्वार में हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के पास ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से हर की पौड़ी की दीवार ध्वस्त हो गई. ट्रांसफॉर्मर के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें:


देवभूमि पर आसमानी बिजली ने मचाई आफत, हर की पौड़ी में ढह गई 80 फीट की दीवार


UP: प्याज के आंसू रुला रहा है आलू, टमाटर भी रिकॉर्ड तोड़ महंगा, जानें अपने शहर में सब्जियों के दाम