उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश में बारिश होगी. इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है. 18 अक्टूबर को कुमाऊं क्षेत्र में मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
10 दिनों तक मौसम रहा साफ
उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों से चटख धूप खिली रही लेकिन इसी बीच अचानक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दो दिन 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश में इन दो दिनों बारिश रहेगी साथ ही कुछ जगह जैसे पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल में बहुत भारी बारिश की भी संभावनाएं हैं. 17 अक्टूबर को खासतौर पर गढ़वाल क्षेत्रों में मौसम परेशान करेगा वहीं 18 अक्टूबर को कुमाऊं में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सतर्क रहने की सलाह भी मौसम विभाग ने दी है.
मौसम विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने जारी किए अलर्ट के साथ ही लोगों से दो दिनों तक बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने बारिश के अलर्ट के साथ ही तेज हवाएं, ओलावृष्टि और लैंडस्लाइड होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट के साथ ही लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न हो तो इन दो दिनो 17 और 18 अक्टूबर को यात्रा न करें. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश के साथ ही प्रदेश में तेज हवाएं भी चलेंगी जिससे कई जगह पेड़ गिरने की भी संभावनाएं हैं ऐसे में भी लोगों को सतर्क रहने के लिए मौसम विभाग ने कहा है.
चारधाम यात्रा हो सकती है प्रभावित
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है ऐसे में पिछले 10 दिनों से मौसम साफ है और यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है. मौसम यात्रियों का साथ दे रहा है जिससे लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं भी नहीं हुई और यातायात सुचारू रहा है. लेकिन वहीं अब दो दिनों के अलर्ट से यात्रियों को भी मौसम परेशान कर सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि बारिश से लैंडस्लाइड होने की संभावनाएं हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
यूपी: फतेहपुर में पड़ोसी ने रेप के बाद तीन साल की मासूम का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार