देहरादून. उत्तराखंड में आफत की बारिश अभी जारी रहेगी. पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से अभी प्रदेशवासियों को छुटकारा नहीं मिलेगा. 17 और 18 अगस्त को कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने एक अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग भी सर्तक रहेगा.
कई हाईवे बंद, घरों में घुसा पानी
एक तरफ जहां लगातार बारिश ऊपर पहाड़ी इलाकों में लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर रही है. दूसरी तरफ निचले इलाकों में बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या पैदा हो गई है. भारी बारिश के कारण ज्यादारतर हाईवे को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा राजधानी देहरादून में बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस आया है. हरिद्वार में भी बारिश का खासा असर देखा जा रहा है.
चार धाम मार्गों की स्थिति
पिथौरागढ़- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने के कारण अवरुद्ध है.
ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ एवं तोताघाटी के समीप मलवा आने के कारण अवरुद्ध है.
शेष चार धाम यात्रा मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।
जनपद टिहरी में NH-58 तीन धारा के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध है.
रुद्रप्रयाग-में केदारनाथ मार्ग बांसवाड़ा, गौरीकुंड पार्किंग में मलवा आने के कारण जो मार्ग अवरुद्ध हो गया है था वह खुल चुका है.
पिथौरागढ़ -बलवाकोट धारचूला कालिका के पास अवरूध्द मार्ग खुल गया है.
जनपद टिहरी- एनएच 94 जाजल बेमुंडा मार्ग खुल गया है.
देहरादून के एकमात्र कोविड अस्पताल में घुसा पानी
देहरादून में भारी बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की भी पोल खोल दी है. दरअसल, देर रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से देहरादून की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. हालत ये है कि देहरादून के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में नदियां बहने लगी हैं. सीढ़ियों से अंदर दाखिल होता पानी मरीजों के लिए लगे बेड और डॉक्टरों के केबिन तक में घुस गया है.
ये भी पढ़ें:
देहरादूनः लगातार बारिश बनी मुसीबत, जलभराव और कई मार्ग हुए बंद