लखनऊ. अक्टूबर के महीने में मानसून अलग ही रंग दिखा रहा है. दोपहर में जहां तामपान 35 डिग्री तक पहुंच रहा है तो वहीं, रात के समय ये लुढ़ककर ये 18 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. बहरहाल, मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो 9 और 10 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब का क्षेत्र बन गया है, जिस कारण 9 और 10 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व लखनऊ में बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बुधवार व गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है.


ये है तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह
मानसून जाने के बाद पश्चिमी विक्षोभ पूर्ण रूप से सक्रिय होता है, लेकिन इस बार लौटते हुए मानसून ने पश्चिमी विक्षोभ को भी चुनौती दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव होने लगा है. दिन का पारा जहां 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो रहा है, वहीं शाम के बाद 18 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ रही है.


यूपी में असामान्य रहा मानसून
यूपी में इस बार के मानसून के हिसाब से सामान्य बारिश नहीं हुई. प्रदेश में इस बार करीब 22.5 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई. यह पिछले दो सालों के मुकाबले भी कम है. इस बार मानसून की शुरुआत में तो खूब बारिश हुई, लेकिन बाद में बहुत कम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग से जारी आकंड़ों के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश बहुत कम हुई. यहां मानसून की शुरुआत के पहले हफ्ते 28 मई से 3 जून तक को अच्छी बारिश हुई. इसके बाद अगले 16 हफ्तों यानि 23 सितंबर तक सामान्य ही बारिश हुई.


ये भी पढ़ें:



यूपीः इस बार असामान्य रहा मानसून, कई जिले बारिश को तरसे तो कहीं जमकर बरसे बदरा


Weather Updates: देश में चार महीने के मानसून के दौरान हुई सामान्य से ज्यादा बारिश - IMD