गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज से रेड लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू हो गई है. शहीद स्थल से रिठाला रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को इस सेवा के शुरू होने के बाद बड़ी राहत मिली है. डीएमआरसी आज 35 ट्रेन चलाएगा, जो 413 फेरे लगाएगी. फिलहाल ट्रेन सुबह 4 घंटे और शाम को 4 घंटे चलेगी.
बता दें की मेट्रो की शुरुआत लॉकडाउन के 169 दिन बाद सबसे पहले दिल्ली में हुई थी. उसके बाद बुधवार को ब्लू लाइन मेट्रो का सफर शुरू हुआ था, जो गाजियाबाद के वैशाली से द्वारका तक जाती है.
डीएमआरसी ने जारी की गाइडलाइन
डीएमआरसी ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की है. मेट्रो में सफर करने के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. गाइडलाइन के मुताबिक, यात्रियों का टेंपरेचर गेट पर ही लिया जाएगा. अगर तापमान सामान्य से अधिक है तो उनको सफर करने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही मास्क होना जरूरी है. मास्क ना होने पर भी यात्रा की अनुमति नहीं है. इसके अलावा मेट्रो में स्मार्ट कार्ड से ही फिलहाल सफर हो सकता है, कैश से टोकन नहीं मिलेगा.
फिलहाल, मेट्रो सुबह 4 घंटे 7 से 11 और शाम को 4 घंटे 4 से 8 चलेगी.
ये भी पढ़ें: