Kanpur Metro: कानपुर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू, 40 लाख यात्रियों को होगा फायदा, यहां जानिए मेट्रो की A to Z जानकारी
Kanpur Metro: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई. यहां जानिए की कानपुर में मेट्रो चलाने की तैयारी कब शुरू हई. औक इसपर कितने की लागत आई है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार आजकल विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने में लगी हुई है. प्रदेश में अगले साल विधानसभा (UP Assembly Election) के चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर में मेट्रो के ट्रायल रन की शुरूआत की. कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) का संचालन 31 दिसंबर से होगा. नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ के बाद मेट्रो रेल की सुविधा वाला कानपुर प्रदेश का चौथा शहर होगा. आइए जानते हैं योगी आदित्यनाथ सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में.
कानपुर में मेट्रो रेल
यह ट्रायल रन मोतीझील से आईआईटी तक के प्रायरिटी कॉरिडोर पर किया जाएगा. यह करीब 9 किमी लंबा रूट है. अभी 9 मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रायल रन होगा. कानपुर मेट्रो के दो रूट हैं. आईआईटी से नौबस्ता तक का रूट नंबर एक 23.8 किलोमीटर लंबा है. इसमें कुल 22 स्टेशन होंगे. इनमें से 14 स्टेशन जमीन से ऊपर और 8 स्टेशन भूमिगत बनाए गए हैं. दूसरा रूट एग्रीकंल्टर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक है. करीब 8.60 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कुल 8 स्टेशन हैं. इनमें से 4 स्टेशन एलिवेटेड और 4 स्टेशन भूमिगत हैं.
Kanpur Metro: सीएम योगी ने कानपुर को दी बड़ी सौगात, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी
कानपुर मेट्रो के निर्माण पर 11 हजार 76 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. इस औद्योगिक शहर में मेट्रो चलने से करीब 40 लाख यात्रियों को फायदा होगा.
अभी उत्तर प्रदेश के 3 शहरों में अभी मेट्रो ट्रेन चल रही है. ये शहर हैं नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ. मेट्रो ट्रेन की सुविधा वाला चौथा शहर अब कानपुर होगा. सरकार इन शहरों के अलावा वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर और आगरा में भी मेट्रो रेल चलाने की तैयारी कर ही है.
कानपुर मेट्रो का शिलान्यास 4 अक्टूबर 2016 को तत्कालीन अखिलेश यादव की सरकार ने करवाया था. लेकिन केंद्र सरकार ने 20 सितंबर 2017 को कानपुर मेट्रो के लिए दोबारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने को कहा गया. प्रदेश सरकार ने 5 सितंबर 2018 को कानपुर मेट्रो की नई डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी. केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2019 को कानपुर मेट्रो को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया था. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर 2019 को कानपुर मेट्रो के कंस्ट्रक्शन के काम का शुभारंभ किया.