मिर्जापुर, एबीपी गंगा। यूपी के मिर्जापुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिले के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील के नाम पर नमक और रोटी बांटी गई। बच्चों को नमक और रोटी बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के बाद दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया।
बच्चों को नमक रोटी बांटने की घटना मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लॉक के सियूर प्राथमिक विद्यालय में हुई। वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चे जमीन पर बैठे हैं और थाली में उन्हें मिड-डे मील के रूप में नमक और रोटी दी जा रही है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्कूल में अक्सर बच्चों को खाने के नाम पर नमक रोटी या नमक और भात (चावल) दिया जाता है।
मामले में सख्ती दिखाते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बच्चों को नमक और रोटी बांटने के आरोपी शिक्षकों मुरारी और अरविंद त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। उनका जवाब आने के बाद संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ' मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। जहां सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मिर्जापुर के मड़िहान सीट से पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने मिड-डे मील योजना में हुई लापरवाही के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों में काफी समय मिड-डे मील योजना में धांधली चल रही है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और मासूमों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।