डेढ़ महीने से नहीं बन रहा 'मिड डे मील'...अफसरों की लापरवाही से प्राथमिक स्कूल की हालत दयनीय
यूपी के सिद्धार्थ नगर में ये प्राथमिक स्कूल अफसरों की उदासीनता का शिकार हो गया है। सरकार जिस योजना के लिये करोड़ो रुपये खर्च कर रही है उसकी हालत दयनीय हो चुकी है। मिड डे मील बनना तकरीबन बंद हो गया...डेढ़ महिने से नहीं बना बच्चों के लिये भोजन
सिद्धार्थ नगर, एबीपी गंगा। सिद्धार्थ नगर जिले के बाँसी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल मरचा की हालत बेहद दयनीय है। हालात यह है कि बीते डेढ़ महीने से बच्चों के लिए बनने वाला 'मिड डे मील' भोजन भी नहीं बन रहा है। यही नहीं यहां समस्याओं का अंबार है। शौचालयों की हालत भी खराब है, साथ ही पीने के पानी के लिए लगा हैंडपंप भी महीने भर से खराब है। वही जिम्मेदार अफसर इस बदहाल स्कूल की हालत को बेहतर बनाने के कुछ भी नहीं कर रहे हैं।
बदहाल विद्यालय अपनी बेबसी पर मौन है। जहां बीते डेढ़ महीने से विद्यार्थियों को लिए एमडीएम योजना के तहत बनने वाला भोजन नहीं बन रहा है। साथ ही हैंडपंप खराब होने से पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है । पीने का पानी न होने की वजह से इस स्कूल में भोजन भी नहीं बन रहा है । जब इस मामले को लेकर हमने इस स्कूल में कार्यरत अधयापकों से बात की तो उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने से हैंडपंप खराब होने से स्कूल में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है, इसी वजह से मिड डे मील भोजन भी नहीं बन पा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है लेकिन अभी तक इसे सुधारा नहीं गया है ।
वही इस मामले को लेकर जब हमने बीएसए से बात की तो उन्होंने कहा कि आपसे हमे इस बात की जानकारी मिली है। इसके लिए हमने एबीएसए को स्कूल की समस्याओं को जानने व निस्तारित करने हेतु भेज दिया है। साथ ही जो भी इसके लिए दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।