Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) प्राइमरी स्कूल में मासूम छात्रों से मिड डे मील (Mid Day Meal) के बर्तन साफ कराए जा रहे हैं. जहां स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए वहीं टीचर बच्चों से बड़े-बड़े बर्तन साफ करा रहे हैं. छात्र का बर्तन साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो दादरी तहसील के सैथली गांव के प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है.
जहां स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. लोग अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं. जहां इन मासूम छात्रों के हाथों में किताब और कलम होनी चाहिए थी. आज इन मासूमों के हाथों में मिड डे मील के गंदे बर्तन हैं. जिन्हें वह साफ कर रहे हैं. आज के दौर के शिक्षक मासूम छात्रों से पढ़ाई की जगह बर्तन साफ करा रहे हैं. अब आप जान सकते हैं जब शिक्षक ही शिक्षा की जगह बच्चों से बर्तन साफ करायेंगे तो छात्र स्कूल में क्या तालीम हासिल करेंगे.
छात्रों से मिड डे मील के बर्तन साफ करा रहे हैं टीचर
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के प्राइमरी स्कूल में छात्रों से मिड डे मील के बर्तन टीचर साफ करा रहे हैं. टीचर भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि मैंने ही बच्चे से बर्तन साफ कराने के लिए बोला था क्योंकि सफाई कर्मचारी नहीं आया था.
यह भी पढ़ें-
क्या बदल जाएगा आजमगढ़ का नाम? अखिलेश यादव के गढ़ में CM योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत