एक्सप्लोरर
Advertisement
भदोही: विवादित जमीन पर विरोधियों ने कराया निर्माण तो अधेड़ व्यक्ति ने खा लिया जहर
भदोही में विवादित जमीन पर विरोधियों ने निर्माण कराया, तो अधेड़ व्यक्ति ने जहर खा लिया. उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात चिंताजनक बनी हुई है.
भदोही: यूपी के भदोही जिले में जमीनी विवाद में एक अधेड़ ने जहर खा लिया. अधेड़ को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जार रहा है कि अधेड़ का अपने रिश्तेदारों के साथ जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में होने के बाद भी जबरन निर्माण कार्य कराया जाने लगा, जिससे गुस्से में आकर अधेड़ ने जहर खा लिया. परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस कब्जा करने वालों से मिली हुई है, जिस कारण हमारी फरियाद नहीं सुनी गई. इसी कारण हमारे पास जहर खाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था.
विवादित जमीन पर निर्माण, तो खा लिया जहर
ये पूरा मामला चौरी थाना क्षेत्र के ममहर गांव का है, जहां के रहने वाले जीत नारायण बिन्द ने जहर खा लिया. बताया जाता है कि कुछ पट्टीदारों से इसका काफी लंबे वक्त से जमीनी विवाद चल रहा है. मामला फिलहाल कोर्ट में है. कुछ दिनों पहले शिकायत के बाद पुलिस ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य होने से रुकवाया था, लेकिन उसके बाद भी जीत नारायण के विपक्षियों के द्वारा निर्माण शुरू कर दिया गया.
जीत नारायण के परिजनों का आरोप
जीत नारायण के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस द्वारा सही तरीके से सुनवाई नहीं की गई. उनका कहना है कि इस बाबत पुलिस से कई बार शिकायत की गई, बावजूद इसके विपक्षियों द्वारा जबरन निर्माण कराया जाने लगा. आज निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया. जिसकी वजह से उन्होंने जहर खा लिया है.
डॉक्टर बोले- हालत अब भी चिंताजनक
जीत नारायण को एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों का कहना है कि वो अभी खतरे से तो बाहर है, पर हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब मामला उनके पास आया था, तो निर्माण रुकवाया गए था और विधिक कार्रवाई भी की गई.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion