नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आखिरकार मीका सिंह पर लगे बैन को हटा दिया गया है। पाकिस्तान के कराची में परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार के फंक्शन में परफॉर्म करने के बाद उनपर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) और और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) ने प्रतिबंध लगा दिया था। मीका के माफी मांगने के बाद उनपर लगे बैन को हटा दिया गया है। इस बैन के कारण मीका पर सिनेजगत में काम करने पर प्रतिबंध लग गया था, लेकिन मीका के माफी मांगने के बाद सब ठीक हो गया है।
हालांकि, बुधवार को बैन हटने के बाद मीका मीडिया के सवालों पर भड़क गए। पाकिस्तान में परफॉर्म करने को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर मीका इस कदर गुस्सा हो गए, कि बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए। उन्होंने उल्टा मीडिया से ही सवाल किया कि सोनू निगम और नेहा कक्कड़ से क्यों कुछ नहीं पूछते?
मीका ने पूछा, 'दो महीने पहले आतिफ असलम और नेहा कक्कड़ का भी शो हुआ था। उस वक्त कोई कुछ क्यों नहीं बोला। चार महिने पहले सोनू निगम ने भ आतिम के साथ शो किया, उस वक्त भी आप कुछ क्यों नहीं बोले। सिर्फ मुझसे ही पूछा जाएगा। आप मुझसे पूछेंगे और ये खबर बन जाएगी।' इतना कहते हुए मीका वहां से उठकर चले गए।
बता दें कि बैन हटने के बाद मीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सभी से माफी मांगता हूं और आगे इस तरह की गलती नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर किसी को भी वीजा मिलेगा, तो कोई भी जाएगा। अगर आपको भी वीजा मिलेगा, तो आप भी जाएंगे। मीका ने ये भी बताया कि वो बहुत ही पहले अपने क्लाइंट (मुशर्रफ के रिश्तेदार) को कमिटमेंट दे चुके थे।
दरअसल, मीका की पाकिस्तान में परफॉर्म करने की टाइमिंग बहुत गलत थी, उसी दौरान भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया था। जिस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी देखने को मिल रही थी, पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ बयानबाजी हो रही थी। इस कारण मीका सबके निशाने पर आ गए और उन्हें ट्रोल भी किया गया।
भारत लौटने के बाद इस पूरे विवाद को लेकर मीका ने FWICE और AICWA से मुलाकात की और उनपर लगे बैन को हटाने की गुजारिश की। जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। मीका ने खुद भी स्वीकारा कि उनकी पाकिस्तान में परफॉर्म करने की टाइमिंग ठीक नहीं थी।
जानें, मीका से जुड़ा ये पूरा विवाद
- 8 अगस्त की रात को कराची में मीका सिंह ने परफॉर्म किया था। जिस पार्टी में उन्होंने परफॉर्म किया, वहां ISI के शीर्ष अधिकारी समेत भारत के मोस्टवांडेड दाऊद इब्राहिम के परिवार के लोग में मौजूद थे।
- ये जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार की बेटी की शादी के फंक्शन की पार्टी थी। मीका ने मेंहदी की रस्म के दौरान परफॉर्म किया था।
- कराची की इस हाईप्रोफाइल पार्टी का आयोजन मुशर्रफ के करीबी कहे जाने वाले और उनके रिश्तेदार अदनान असद ने किया था। असद की ही बेटी की शादी का ये फंक्शन था। जिसके मेंहदी के फंक्शन में उन्होंने 'मीका सिंह नाइट' का आयोजन किया था।
- लोगों का गुस्सा इसलिए भी मीका पर है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद उन्होंने ये पर्फार्मेंस दी। जबकि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा था। यहां तक की, पाकिस्तान ने तो भारतीय सिनेमा पर भी बैन लगा दिया था। मीका के इस कदम को लोगों ने देशभक्ति से जोड़ते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
- बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के प्रभाव को खत्म करने का प्रस्ताव संसद में पेश किया गया था। धारा 370 जम्मू-कश्मीर को कई विशेषाधिकार देती थी। इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है- एक लद्दाख और दूसरा जम्मू-कश्मीर। यहां तक की जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा भी छीनकर उसे और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
मीका सिंह ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर हुई थी फजीहत
जानिए क्यों विवादों में आ गए थे मीका सिंह, अब बोले- भारत माता की जय
मुशर्रफ के रिश्तेदार के फंक्शन में गाना पड़ा महंगा, मीका सिंह पर भारत में लगा बैन