सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर, सचिन पायलट के साथ नजर आए योगी सरकार के मंत्री, कोर टीम होने का दावा
Milind Deora Resign: मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता नजर आ रहे हैं.
![सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर, सचिन पायलट के साथ नजर आए योगी सरकार के मंत्री, कोर टीम होने का दावा Milind Deora Jyotiraditya Scindia RPN singh jitin prasad Sachin Pilot photo viral on Social Media सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर, सचिन पायलट के साथ नजर आए योगी सरकार के मंत्री, कोर टीम होने का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/15/242cf71ea7f79fee864816ab19a42b9b1705285165901369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा रविवार तड़के कांग्रेस छोड़ दी और शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में आयोजित समारोह में 47 वर्षीय देवड़ा के साथ उनकी पत्नी पूजा शेट्टी-देवड़ा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. लेकिन इस पूरे घटना क्रम के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें यूपी के भी दो नेता नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद के साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट नजर आ रहे हैं. इन सभी नेताओं को एक वक्त में राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा माना जाता था. लेकिन धीरे-धीरे चार नेताओं ने कांग्रेस से खुद को किनारा कर लिया और एनडीए में चले गए.
चुनाव से ठीक पहले हुए बागी
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की. अब जितिन प्रसाद योगी सरकार में मंत्री भी हैं. हालांकि आरपीएन सिंह को अभी तक कुछ खास हासिल नहीं हुआ है. लेकिन कुछ राजनीति के जानकार उनके लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.
यूपी के इन दोनों नेताओं के अलावा वायरल तस्वीर में मिलिंद देवड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया नजर आ रहे है. इन नेताओं में सबसे पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ने वालों में सिंधिया ही पहले सदस्य थे. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की तो कांग्रेस की मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली गई. पार्टी के 25 से ज्यादा विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.
खास बात ये है कि अब वायरल तस्वीर में देखा जाए तो राहुल गांधी की कोर टीम से मात्र सचिन पायलट ही कांग्रेस में बचे हुए हैं. अब मिलिंद देवड़ा भी कांग्रेस छोड़कर एनडीए के साथ आ गए हैं. मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सात बार के सांसद मुरली एस. देवड़ा के बेटे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)