Milkipur Bypoll Date: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में परचम लहराने के बाद अब अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग मंगलवार को मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. जिसके बाद इस सीट पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
अयोध्या वाली फैजाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद ये चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. सभी की नजरें इस सीट के उपचुनाव पर टिकी है. समाजवादी पार्टी की ओर से पहले ही इस सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया था. सपा ने यहां से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
बीजेपी ने 6 मंत्रियों को दी चुनाव की जिम्मेदारी
मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मिल्कीपुर में चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. सीएम योगी ने इस सीट को जिताने के लिए 6 मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी है. इनमें प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर , आयुष एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर सिंह दयालु, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा के नाम शामिल हैं. दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मिल्कीपुर में अपनी ताक़त झोंकते हुए दिखाई देंगे.
अयोध्या में लोकसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सीट नाक का सवाल बनी हुई है. इससे पहले मिल्कीपुर सीट पर कोर्ट में मामला होने की वजह से चुनाव टल गया था. ये याचिका बीजेपी के पूर्व विधायक गुरु गोरखनाथ ने डाली थी. बाद में उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली, जिसके बाद आगे चुनाव का रास्ता साफ हो गया.
यूपी के इस जिले में सड़कों से कम हो जाएगा 1.50 लाख गाड़ियों का ट्रैफिक? 25 KM मेट्रो का ट्रायल पूरा