UP News: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. वहीं यूपी की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रति आभारी हैं और उनकी घोषणा का अभिनंदन और स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के देव तुल्य मतदाताओं, जनता जनार्दन को बधाई देता हूं. यह बहुत प्रतीक्षित चुनाव है, यह चुनाव टाला नहीं जाता तो बहुत पहले हो जाता, लेकिन बीजेपी ने उसको टाल रखा था.
इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा हमारे संसदीय क्षेत्र में है और हमको 2012 में बड़े मार्जिन से जिताया और इस बार भी बड़े मार्जिन से जिताया है. सपा सांसद वीरेंद्र के बयान पर उन्होंने कहा हम सभी देवी देवताओं को मानते हैं कृष्ण भगवान, हनुमान जी को मानते हैं, श्री राम को मानते हैं, सरयू मैया को मानते हैं और हमारे नेता सबको मानते हैं.
हमारे ससुर का नाम रामसेवक, भाई का नाम रामअवध- अवधेश प्रसाद
वहीं बीजेपी के चुनावी हिंदू के बयान पर सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी क्या कहती है, क्या करती है वह सबको पता है. साल 2024 चुनाव में उन्होंने कहा हम राम को लाए हैं और राम हमको लाएंगे पर उनका दावा उल्टा पड़ गया और राम अवधेश प्रसाद को ले आए. हमारे बाबा का नाम राम नवल था, पिताजी का नाम दुखीराम था, मामा का नाम परशुराम था, हमारे ससुर का नाम रामसेवक, भाई का नाम रामअवध था. राम हमारे हैं, रोम-रोम में है और राम की कृपा से हम नौ बार के विधायक छह बार के मंत्री हैं, हम तो यहां पैदा हुए हैं.
सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी में हिंदू वही है जो बीजेपी के साथ हैं, पीडीए के साथ, सभी वर्ग के लोग हमारे साथ हैं. साल 2024 लोकसभा चुनाव में इन्होंने संविधान बदलने की बात कही थी और फिर हमारे देश के गृहमंत्री ने अंबेडकर का अपमान किया है और यह संविधान का अपमान है. आज लोगों ने ठान लिया है मिल्कीपुर में कि वह यह चुनाव सपा को जिताएंगे.
बीजेपी की स्थिति बहुत खराब- अवधेश प्रसाद
उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी डरी हुई है इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि सीएम योगी अब तक छह बार आ चुके हैं. इस महीने भी उनके कार्यक्रम लगे थे और 16 मंत्री 3 महीने से लगे हैं. आखिर क्या कारण है, इसका मतलब यह है कि उनको इस बात की जानकारी है कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत खराब है. हमको जनता जनार्दन पर और देवतुल्य मतदाताओं पर भरोसा है, पर बीजेपी को भरोसा है सरकारी मशीनरी पर, अपने अधिकारियों पर. अधिकारी पूरी निष्ठा से जिताएंगे चुनाव में काम करेंगे, अपनी ड्यूटी का बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है.
बीजेपी ने अपने हार का पूरा गुणा-भाग लगा लिया
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा बीजेपी ने अपने हार का पूरा गुणा-भाग लगा लिया है, सरकार के पास तमाम सूचनाओं होती हैं. अधिकारियों के द्वारा liu रिपोर्ट में इस बात का की रिपोर्ट गई है कि बीजेपी यहां बुरी तरीके से हार रही है और उसका कारण है कि उन्होंने कुछ किया नहीं है और अवधेश प्रसाद ने जो भी काम शुरू कराया उसको इन्होंने रोक रखा था. आज की तारीख में महंगाई है, सांड है, बेरोजगारी है और बाबा साहब अंबेडकर के बयान से लोगों में बहुत गुस्सा है.
सरकार की किस्मत खराब है और हमारी किस्मत अच्छी
अवधेश प्रसाद ने कहा अगर बीजेपी मानती है कि मैं किस्मत से जीत गए हैं तो इसका मतलब यह है कि सरकार की किस्मत खराब है और हमारी किस्मत अच्छी है. हमारी किस्मत है तो किस्मत तो आगे-आगे चलती है और हमारी किस्मत ही मान लीजिए और उनकी किस्मत खराब है. बीजेपी ने जितने मंत्री लगाए हैं उन सब की वैल्यू जीरो है और जितने भी जीरो एक साथ जोड़ लिया जाए उसका उत्तर जीरो ही आएगा.
दुनिया में कई मायनों में संदेशा देगा मिल्कीपुर चुनाव
सपा सांसद ने कहा मिल्कीपुर का चुनाव देश और दुनिया में कई मायनों में संदेशा देगा, भले ही यह छोटा सा चुनाव है पर इसकी चर्चा दुनिया भर में है. कल ऑस्ट्रेलिया के लोग मिले उन्होंने चुनाव की मुझसे चर्चा की. वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बयान पर सपा सांसद ने कहा कि सूप तो सूप बोले अब चलनियों बोले जिसमें 72 छेद, उनकी बात पर कोई टिप्पणी नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से अच्छा फायदा यहां मिलेगा.
'जुबान पर ताले किसने लगाए', 1978 संभल दंगों की फिर से जांच के आदेश पर बोले सपा नेता