मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान- 26 जनवरी को मैं...
उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव की संभावना के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Milkipur News: उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की संभावना के बीच बड़ा ऐलान किया है. सांसद ने कहा कि 26 जनवरी को बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ मिल्कीपुर में जनसभा करूंगा.
इसके अलावा सपा सांसद अवदेश प्रसाद ने चंदौसी क्षेत्र में एक प्राचीन बावड़ी की खुदाई पर कहा, 'संभल काफी समय से चर्चा में है. संभल पूरे देश को भाईचारे का संदेश देता था.
सपा सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके अधिकारियों ने संभल में इस भाईचारे के इतिहास को मिटाने की कोशिश की, जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों की जानें गई और लोग घायल हो गए. इस पर समाजवादी पार्टी ने 15 सदस्यों की कमेटी भेजी लेकिन सरकार ने उन्हें जाने नहीं दिया. यह सिलसिला अभी भी जारी है.
उन्होंने कहा कि आज देश कई बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें किसानों की कई समस्याएं हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर हैं लेकिन सरकार उन्हें जाने नहीं दे रही. भाजपा ने अपनी सारी कमियों और अक्षमताओं को छिपाने के लिए यह सब किया है. आज देश और प्रदेश में महंगाई दूर करने और युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है लेकिन सरकार उसपर ध्यान नहीं दे रही.'