मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर चंद्रभान पासवान ने दी पहली प्रतिक्रिया, किया ये दावा
Milkipur By Poll 2025: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है.
Milkipur By Poll 2025: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव में टिकट मिलने के बाद मिल्कीपुर बीजेपी प्रत्याशी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देता हूँ ,ये सीट जीत कर बीजेपी को झोली में डालने का काम करेंगे ,प्रभु राम और मिल्कीपुर की जनता का आशीर्वाद है.
बता दें बीजेपी नेता चंद्रभान पासवान मुख्य रूप से मिल्कीपुर के रहने वाले हैं. वे मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम परसौली के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम रामलखन है. वह पेशे से अधिवक्ता हैं. उनकी पत्नी कंचन पासवान रुदौली से जिला पंचायत सदस्य हैं. पासवान ख़ुद ज़िला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. पासवान मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर काफ़ी दिनों से सक्रिय थे. इस समय चंद्रभान पासवान भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. इनके पिता ग्राम प्रधान रहे हैं
Watch: 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सीएम योगी के लिए यह बड़ी बात बोल गए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य
सूरत में व्यवसाय करता है चंद्रभान का परिवार
चंद्रभान पासवान का परिवार मुख्य रूप से सूरत में व्यवसाय करता है. इनका पूरा परिवार साड़ी के व्यापार में सक्रिय है. परिवार के लोग रुदौली में भी साड़ी का कारोबार करते हैं. चंद्रभान एक शोरूम के मालिक हैं
वहीं, सपा पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. सपा ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है. कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी को उतारने से कदम पीछे खींच लिए हैं. अब मिल्कीपुर सीट पर सीधी टक्कर चंद्रभान पासवान और अजीत प्रसाद के बीच देखने को मिलेगी.
बता दें साल 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सांसद बनने के बाद सीट खाली हो गई. अब इस सीट पर 5 फरवरी को मतदान और 8 को मतगणना होगी.