Milkipur Bypoll 2025: चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. 5 फरवरी को मिल्कीपुर में चुनाव होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव के ऐलान के साथ ही सरगर्मियां बढ़ गई है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों इस सीट पर जीत का दावा कर रही है. बीजेपी ने तो वहां 6 मंत्रियों की ड्यूटी के साथ संगठन के भी लोगों को ड्यूटी पर लगाया हुआ है. वहीं सपा भी इस सीट पर फिर से जीत का दावा ठोक रही है, संसद अवधेश प्रसाद यहां तैयारियों में जुट गए हैं तो वहीं अखिलेश यादव भी रोड शो कर सकते हैं.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल लाल ने इस चुनाव को लेकर दावा किया है कि मौजूदा सरकार पीडीए के लोगों से भयभीत है, जिस कारण प्रशासनिक और पुलिस बल का दुरुपयोग करते हुए और पैसे का दुरुपयोग करते हुए पिछले चुनाव जीते हैं. यह चुनाव भारत के संविधान को बचाने का है, लोकतंत्र को बचाने का है और मुख्यमंत्री चाहे तो अपनी पूरी कैबिनेट लगा ले. लेकिन यह चुनाव बुरी तरीके से हारने जा रहे हैं. उन्होंने कहा बीजेपी का हाल वही होगा जो हिटलर का हुआ था. श्यामलाल पाल ने दावा किया कि भगवान राम का आशीर्वाद उनके साथ है
इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी ने भी इस सीट पर समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है. कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम बीजेपी को हराने के लिए जनता के हित को देखते हुए मिल्कीपुर में सपा का साथ देंगे. बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा कि हमारी तैयारी पहले से है. उन्होंने कहा कि अयोध्या की लोकसभा सीट का जब परिणाम हमारे लिए अनुकूल नहीं रहा तो तब उसके बाद हमारे लिए ये एक अवसर है कि मिल्कीपुर में हम विजय हासिल करके जो अयोध्या की पराजय थी उसको जय में तब्दील करने का काम करें.
मौलाना शहाबुद्दीन के बयान का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने किया समर्थन, मोहन भागवत पर भी साधा निशाना
बीजेपी और सुभासपा की प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि अयोध्या की जीत के बाद सपा अहंकार में आ गई है. मुगालता पाल लिया है कि वह सारी सीटें जीत सकते हैं. उपचुनाव के 9 सीटों के परिणाम ने साबित कर दिया है कि यूपी की जनता भाजपा के साथ है. विशेष तौर पर अयोध्या की जनता यह बात महसूस कर रही है कि मुईद खान के प्रकरण में बलात्कारियों के बचाव में सपा खड़ी रही. आज मिल्कीपुर की जनता के पास यह अवसर है कि वह दुष्कर्मियों के बचाव में खड़े नेताओं को हराने का काम करें.
एनडीए के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस सीट को लेकर कहा कि वह खुद लोगों के बीच और जनता के बीच गए हैं. जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है. तंज करते ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार किसकी है, जिसकी सरकार होगी. लोगों को दिख रहा है कि वही लोगों का हित का ध्यान रख पाएगी. इसलिए हर हाल में भाजपा जीतने जा रही हैं.