UP Politics: मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है. यहां सांसद अवधेश प्रसाद पर टिकट को लेकर परिवारवाद का आरोप लगाकर सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी. सूरज ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दी.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा से टिकट को लेकर कलह शुरू हो गई है. सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवार वाद का आरोप लगाकर मिल्कीपुर क्षेत्र के सपा नेता सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी है.सूरज चौधरी ने सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि वादा किया था सांसद बनने के बाद सूरज चौधरी को दिलवाएंगे लेकिन टिकट दिलवा दिया अपने बेटे अजीत प्रसाद को. सूरज चौधरी का दावा है कि अजीत प्रसाद उपचुनाव में लगभग 50 हजार वोट से हारेंगे और बीजेपी जीतेगी. सूत्रों की माने तो सूरज चौधरी भीम आर्मी के संपर्क में हैं.
मिल्कीपुर में उपचुनाव कब?
वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद, सपा नेता व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी के सपा छोड़ने के सवाल पर मीडिया पर भड़क गए. उन्होंने कहा छोड़िए यह सब मत पूछिए जिसका कोई स्टेटस नहीं उसके बारे में सवाल मत पूछिए. देश स्तर सवाल का पूछिए.
बिजलीकर्मी आज से काला फीता बांधकर करेंगे काम, निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठन लामबंद
गौरतलब हो कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था. लेकिन, उपचुनाव घोषणा के समय याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव रोक दिया गया था. 23 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम आए हैं. इसमें भाजपा समर्थित एनडीए को सात सीटों पर जीत मिली. सपा को महज दो सीटें मिल सकीं.
जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान हो सकता है. सपा ने पहले ही यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने कह दिया है कि वह मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेगी.