मिल्कीपुर में पूरा होगा अयोध्या का हिसाब? उपचुनाव में अखिलेश यादव से बदला लेंगे CM योगी! बनी रणनीति
UP By poll 2025: मिल्कीपुर बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. पार्टी के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि CM योगी लोकसभा चुनाव के बाद दर्जनभर दौरे कर चुके हैं.
Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. जिसके बाद अयोध्या में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. मिल्कीपुर चुनाव को सपा-बीजेपी के बीच अयोध्या की नई जंग के तौर पर भी देखा जा रहा है. भाजपा हर हाल में यहां चुनाव जीतकर लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला चुकाना चाहती है. वहीं सपा भी पीछे नहीं है.
मिल्कीपुर सीट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी भले ही अभी कर अपने प्रत्याशी को लेकर फैसला नहीं कर पाई हो लेकिन भाजपा चुनाव के ऐलान से पहले ही तैयारी में जुटी है. हाल में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी का जोश हाई है.
बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना मिल्कीपुर उपचुनाव
मिल्कीपुर सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. पार्टी के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद दर्जनभर से ज्यादा बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. बीते 15 दिनों में ही तीन बार योगी अयोध्या जा चुके हैं. बीते शनिवार को भी सीएम योगी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की और स्थानीय लोगों से भी चर्चा की थी.
भाजपा ने मिल्कीपुर चुनाव को जीतने के लिए प्रदेश के 6 मंत्रियों को मैदान में उतार दिया है. पार्टी की ओर से मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, जेपीएस राठौर, दयाशंकर मिश्र दयालु, मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा को चुनाव में जीत की जिम्मेदारी दी है. माना जा रहा है कि चुनाव के ऐलान के बाद सीएम योगी दो से तीन जनसभाएं भी कर सकते हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी इस सीट पर चुनाव प्रबंधन देखेंगे और दौरे करते रहेंगे.
बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी को 1 लाख 3 हजार 905 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर भाजपा रही थी, भाजपा प्रत्याशी को 90 हजार 567 वोट मिले थे वहीं तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के खाते में 14 हजार 427 वोट आए. सपा ने यहां 13,338 वोटों से जीत दर्ज की थी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा इस सीट पर भगवा लहराकर अयोध्या की हाल का बदला ले पाएगी.
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट सख्त, हाथरस की घटना का किया जिक्र