मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले अवधेश प्रसाद- बीजेपी डर के मारे...
Milkipur News: अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है.
Milkipur News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होगी. चुनाव के ऐलान के बाद फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद की पहली प्रतिक्रिया आई है.
दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने विजय पाई थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद सांसद चुने गए. इस जीत को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना गया. ऐसे में भाजपा अब मिल्कीपुर सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी ताकत से जुटी है.
फैजाबाद सांसद ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के प्रति अभारी हूं की उपचुनाव का ऐलान किया गया. बीजेपी डर के मारे चुनाव नहीं करा रही थी. चुनाव के घोषणा से मुझे बहुत खुशी हुई. जीत समाजवादी पार्टी की होगी. जनता मिल्कीपुर में चुनाव का इतंजार कर रही थी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर की जनता ने मुझे जीताया था. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की जय जयकार हो रही है. बीजेपी के चलते हमारा किसान और युवा परेशान है.
मिल्कीपुर उपचुनाव में कौन होगा बीजेपी का प्रत्याशी? यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने दिया ये जवाब
बीजेपी भरपाई की फिराक में
बता दें मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार दौरा कर चुके हैं.भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत के जरिए लोकसभा चुनाव में मिली हार की भरपाई करने की फिराक में है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों की फौज उतार रखी है. इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है. साथ ही खुद भी सीएम योगी लगातार अयोध्या का दौरा कर मीटिंग कर रहे हैं.उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) भी इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.