Milkipur Bypoll 2025: समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा बयान दिया है. सपा सांसद ने कहा है कि अखिलेश यादव में भगवान श्री कृष्ण का डीएनए है. अयोध्या में कौरवों की हार होगी. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. ये बयान उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान दिया है.
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि भगवान श्री कृष्ण और हमारे नेता अखिलेश यादव जी के डीएनए में कोई फर्क नहीं है. महाभारत में भी पांडवों के खिलाफ छल से जीतने का प्रयास हुआ था. अयोध्या में भी ऐसा ही जाल बुना जा रहा है लेकिन उसमें सफल नहीं होंगे. लोकसभा चुनाव में अयोध्या में जवाब मिला, वैसे मिल्कीपुर में जवाब मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बिना समय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने की सजा बीजेपी को राम जी ने लोकसभा चुनाव में दे दी है. वहीं जब उनसे नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादों बयान पर सवाल किया गया तो सपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल के सामने ऐसे ही कैंडिडेट को राज्यसभा से वंचित कर दिया गया था.
महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर क्या कहा
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को लगता है कि गाली देने से उनका फायदा है. ये क्षमा के लिए योग्य नहीं है. इसके बाद सपा सांसद ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन करने से जुड़ा सवाल पूछने पर जोरदार पलटवार किया.
सीएम योगी बोले-'वक्फ है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे'
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाया और कुंभ में मुसलमानों की एंट्री की बैन करने की बात करते हैं. दो अर्थी बातें कैसे चलेंगी. बीजेपी के लोग प्रचार प्रसार कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है.