Milkipur में उपचुनाव के ऐलान से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
Milkipur Bypolls 2025 के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. सपा नेता ने कहा है कि यह चुनाव कवर करने अंतरराष्ट्रीय पत्रकार भी आएं.
Milkipur Bypolls Election: Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान की संभावना के बीच बड़ा दावा किया है. कन्नौज सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर आज तक का सबसे सही और फेयर चुनाव होगा.
अखिलेश ने कहा कि मैं मिल्कीपुर के चुनाव के लिए आप सभी पत्रकार साथियों से कहूंगा कि ये सबसे फेयर इलेक्शन होगा. इससे फेयर इलेक्शन नहीं होगा. आपके साथ-साथ मैं देश के पत्रकारों को बुलाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि अयोध्या सरीखी धार्मिक नगरी में जब चुनाव होगा तो अंतरराष्ट्रीय पत्रकार भी देखें. वह रहेंगे तो देखेंगे कि भारत में, खास तौर से यूपी में कितना फेयर इलेक्शन होता है.
आइये घुस जाइये CM हाउस में...
इसके अलावा अखिलेश ने अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा. लखनऊ में बीजेपी नेता के गुर्गों द्वारा पत्रकार के परिवार को पीटने के मामले पर उन्होंने कहा कि इनके लोग इतने दबंग है कि थाने में रिवाल्वर लेकर पहुंच जा रहे हैं.
कन्नौज सांसद ने बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुःख है इस बात पर कि उनका विधायक कह रहा है पचास हज़ार गाय कट रही है ऐसे में CM क्या कर रहे हैं? उस विधायक को बताना चाहते हैं की मौजूदा CM भाजपा के मेम्बर नहीं हैं. आइये घुस जाइये CM हाउस में.
अखिलेश ने कहा 'कुंदरकी में जो वोट की लूट हुई उससे आम जनमानस जान गया कि उन्होंने चुनाव नहीं कराया है पुलिस के माध्यम से वोट लूट हैं और संभल की यह घटना नहीं थी बहुत बड़ी साजिश थी.'
इसके साथ ही सपा चीफ ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के लोग जो सरकार में बैठे हैं भाईचारे के पक्ष में नहीं है. यह दरार वादी पार्टी है, इनके लिए इंसान के जीवन का कोई मोल नहीं है.'
UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सदस्य नहीं हैं