मिल्कीपुर सीट पर अखिलेश और अवधेश की मुश्किलें बढ़ीं! बीजेपी ने इन 6 मंत्रियों को मैदान में उतारा
UP की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीजेपी ने इश सीट पर 6 मंत्रियों को मैदान में उतारा है.
Milkipur ByPolls 2025: नवंबर 2024 में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली 6 सीटों पर बड़ी जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कमर कसना शुरू कर चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संगठन की बैठक में जीत का मंत्र दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को पहले से ही अपनी साख का विषय बना रखा था. अब मिल्कीपुर सीट को जीतकर वो फैजाबाद सीट पर मिली हार का बदला लेने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदित्यनाथ ने इसके लिए अपनी कैबिनेट के 6 मंत्रियों को मिल्कीपुर जिताने की जिम्मेदारी दे दी है.
इन 6 मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
मिल्कीपुर सीट जिताने की जिम्मेदारी जिन लोगों को दी गई है उसमें प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर , आयुष एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर सिंह दयालु, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा को यह सीट जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी लगातार इस विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर इस सीट को जिताने के लिए तैयारी करेंगे.
सीएम ने बूथवार टोली बनाकर जनता से सीधा संवाद और जनसंपर्क करने का मंत्र भी कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया है.मंत्रियों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों को भी सीट को जिताने के लिए मैदान में उतारा गया है.
रमेश बिधूड़ी के बयान पर बिफरे दानिश अली, कहा- मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले को BJP ने...
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मिल्कीपुर की सीट समाजवादी पार्टी के टिकट पर अवधेश प्रसाद ने जीती थी वहीं 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद चुन लिए गए थे और इस समाजवादी पार्टी की जीत से भाजपा को बड़ा झटका लगा था. ऐसे में भाजपा मिल्कीपुर सीट पर कब्जा करने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट के तहत तैयारी करने में जुटी है.