मिल्कीपुर उपचुनाव में कौन होगा बीजेपी का प्रत्याशी? यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने दिया ये जवाब
UP में अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तारीखों के ऐलान के बाद यूपी बीजेपी चीफ ने बड़ा दावा किया है.
Milkipur Bypoll News: भारत चुनाव आयोग ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है.
समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. अजीत प्रसाद का यह पहला चुनाव है. अजीत, फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं.
उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद एबीपी न्यूज़ ने बीजेपी की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से बात की. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए यूपी बीजेपी चीफ ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. जनता ने अपना मन साल 2024 के नवंबर में संपन्न हुए उपचुनाव में ही बता दिया है.
मिल्कीपुर में आचार संहिता लागू
उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार मिल्कीपुर सीट जीतेगी. हमारी तैयारी पूरी है और हम घर घर जाएंगे. हम काम के एजेंडे के आधार पर चुनाव लड़ा है. हालांकि भूपेंद्र चौधरी ने प्रत्याशी के सवाल पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. माना जा रहा है कि 17 जनवरी से पहले बीजेपी प्रत्याशी का ऐलान कर देगी. इस सीट पर बीजेपी के कई नेता चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं.
UP Politics: क्या महाकुंभ में जाएंगे सपा प्रमुख? अखिलेश यादव ने खुद दिया जवाब
बता दें मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी. इसके लिए 10 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 17 जनवरी तक नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक होगी. वहीं 20 जनवरी तक पर्चा वापसी हो सकती है.
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा करने के तुरंत बाद ही क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है. यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी.